फोटो
‘अनुपमा’ की समधन ‘राखी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, फिटनेस को लेकर हैं बेहद एक्टिव, देखें तस्वीरें

‘अनुपमा’ की समधन ‘राखी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, फिटनेस को लेकर हैं बेहद एक्टिव, देखें तस्वीरें
01/08
टीवी पर इन दिनों सीरियल अनुपमा छाया हुआ है।
शो से जुड़े कलाकार भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं शो में राखी का किरदार निभा रहीं तसनीम शेख की।
दर्शकों को शो में तसनीम का नेगिटिव किरदार काफी पसंद आ रहा है।
इससे पहले तसनीम में टीवी सीरियल ‘कुसुम’ में ज्योति का रोल भी निभाया था।
इसके अलावा सीरियल क्यों की सास भी कभी बहू थी, में भी नजर आ चुकी हैं।
40 साल की तसनीम शेख अपनी फिटनेस से सबको चौंका रही हैं।
तसनीम शेख की फिटनेस से उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है।