फोटो
अपने देश से जुड़े ये 16 मज़ेदार फ़ैक्ट्स जानकर आप भी यही कहेंगे, ‘It Happens Only In India’

भारत एक अद्भुत देश है. इसमें कोई शक़ नहीं. अगर किसी को इस बात पर शक़ हो तो उनसे भारत से जुड़े ये अतरंगी फ़ैक्ट्स शेयर कर देना. वो भी इस बात से सहमत होते दिखाई देंगे. इनमें हमारे देश से जुड़े अद्भुत कल्चर, परंपरा और मौसम से जुड़े कुछ फ़ैक्ट्स शामिल हैं. इनके बारे में जानकर आप भी यही कहें कि Its Happen Only In India.
1. दुनिया में पाए जाने वाले सभी बड़े धर्मों के लोग यहां रहते हैं.
Source: addcrazy
2. दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत में ही है. इस परिवार में 181 लोग हैं.
Source: dailymail
3. भारतीय पुलिस ऑफ़िसर्स को उनकी मूंछ के लिए बोनस दिया जाता है.
Source: dailyhunt
4. विदेशी पर्यटक वापस लौटते समय अपने साथ इंडियन करेंसी नहीं ले जा सकते.
Source: bloomberg
5. एक बार यहां गाय का भी पहचान पत्र बनाया गया था.
Source: ukatheya
6. दुनिया में खाए जाने वाले 70 फ़ीसदी मसालों का उत्पादन भारत में ही होता है.
Source: hinduscriptures
7. यहां पर आप 6 ऋतुओं का आनंद ले सकते हैं.
Source: globalweatherclimatecenter
8. सबसे अधिक वेजिटेरियन लोग भारत में ही हैं. यहां 60 फ़ीसदी लोग शाकाहारी हैं.
Source: vegsoc
9. भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है जहां इंग्लिश भाषा बोली जाती है.
Source: bynged
10. पूरी दुनिया में तलाक़ लेने का सबसे कम परसेंटेज़ यही हैं. 100 में से एक जोड़ा ही तलाक़ लेने के बारे में सोचता है.
Source: wikimedia
11. भारत में आपको Love Commandos भी मिल जाएंगे, जो प्यार करने वाले जोड़ों को किसी भी तरह के अत्याचार से बचाते हैं.
Source: lovecommandos
12. यहां के कुछ किसान कीटनाशकों की जगह पेप्सी और कोका कोला का इस्तेमाल करते हैं.
Source: depositphotos
13. भारतीय महिलाओं के पास दुनिया का 11 फ़ीसदी सोना है.
Source: financialexpress
14. यहां पर एक ऐसी प्रजाति भी रहती है, जिसने आधुनिक सभ्यता को पूरी तरह त्याग दिया है.
Source: joinindiancoastguard
15. शतरंज की खोज भारत में ही हुई थी. ये भारतीय गेम चतुरंगा का ही अपडेटेड वर्ज़न है.
Source: sarita
16. यहां एक दिन बिताने का मतलब है कि आपने 100 सिगरेट पी ली.
Source: freeimages
अगर आपके पास भी अपने देश से जुड़े कुछ रोचक फ़ैक्ट्स हैं, तो कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें