यदि आप दिल्ली में सस्ते घर खरीदना चाहते हैं। तो डीडीए आपके लिए दो हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है। इन दोनों स्कीम्स में सर्टिफिकेट होंगे। फिलहाल डीडीए के पास 15000फ्लैट तैयार हो चुके हैं। मीडिया के अनुसार फ्लैट में केवल पानी कनेक्शन देना बाकी है। आपको बता दें कि डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि पहली स्कीम मार्च में आएगी जिसमें करीब 10000 प्लस होंगे। वहीं साल के अंत में दूसरी स्कीम आएगी जिसमें करीब 11000 प्लस होंगे यह फ्लैट सभी वर्गों के लोगों के लिए बनाए गए हैं इनमें सबसे ज्यादा ईडब्ल्यूएस वर्ग के फ्लैट होंगे जिनकी संख्या करीब 40 से 50 फ़ीसदी तक होगी.
यह होगी फ्लैट्स की साइज
डीडीए के मुताबिक यह फ्लाइट्स पिछली स्कीमों में आए फ्लैटों से काफी बड़ा है इन फ्लैटों में उपभोक्ताओं को ज्यादा स्पेस दिया गया है जिससे कि उन्हें स्पेस को लेकर कोई समस्या न हो।
दिल्ली के इन जगहों पर मिलेगी यह फ्लैट्स
डीडीए के ये प्लांट्स रोहिणी , नरेला इलाके में है। डीडीए इन जगहाें के आसपास माॅल, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, अस्पताल, स्कूल के लिए प्लाॅट देने की तैयारी भी कर रहा है। जिससे कि यह रहने वाले लोगों को ये सभी चीज़ें आसानी से उपलब्ध हो सके।
पिछले साल का वादा इस साल होगा पूरा
लोगो को Dda के इन फ्लैट्स का पिछले काफी समय से इंतज़ार था। Dda काफी समय बाद बड़े फ्लैट्स की स्कीम ले कर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि dda ये फ्लैट्स ला कर लोगों को संतुष्ट करने चाहता है। क्योंकि उसने 2018 में करीब 21 हज़ार फ्लैट्स लाने का वादा किया था। जो कि फिलहाल तो पूरा नही हुआ है।