बॉलीवुड की इस दुनिया में अभिनेता और अभिनेत्रियों के जीवन में कई उतार चढ़ाव रहे है, कई ऐसी जोडि़या भी हैं जो अभी तक बरकरार है और कुछ ऐसी भी है जो कि मौके पर टूट चुकी है ऐसा इन्ही लोगो के जीवन में नही होता बल्कि हम लोगो के बीच भी कुछ इसी तरह के रंगमंच होते रहते है आज हम इसी संबंध में बात करने वाले है जो कि करिश्मा कपूर के जीवन से संबंधित है इनके जीवन में काफी उतार चढ़ाव रहे है जिसके कारण इनको काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
जैसा कि कुछ लोगो ने कहा भी है कि रात होने से दिन का महत्व पता चलता है। दरअसल बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक बार फिर से शादी करने जा रही है, इनकी शादी संदीप के साथ जल्द होगी ऐसी खबरे वायरल हो रही है जो कि इनके ब्वॉयफ्रेंड है।
करिश्मा की उम्र इस समय 43 साल है ये दूसरी बार शादी करने जा रही है करिश्मा और संदीप पिछले कई वर्षो से डेट कर रहे है, सदीप का भी अभी हाल ही में तलाक हुआ है। संदीप ने अपनी पत्नी अश्रिता से तलाक लेने के लिए 7 साल की कानूनी लड़ाई लड़ी।
संदीप की एक 12 साल की और दूसरी 9 साल की दो बेटियां है। संदीप को तालाक मिलने के बाद दोनों बेटियों को 3-3 करोड़ और पत्नी को 2 करोड़ हर्जाने के रूप में देना पड़ा है। जानकारी के लिये बता दे कि करिश्मा बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी, पर करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने की मुख्य वजह दोनों की मॉ थी।
अभिषेक की मॉ चाहती थी कि शादी के बाद करिश्मा फिल्मों में काम नही करेगीं, जबकि करिश्मा की माँ को यह शर्त जरा भी मंजूर नही थी और इस कारण से इन दोनों की सगाई टूट कई। उस समय अभिषेक भी फ्लॉप हो रहे थे ऐसे में करिश्मा ने अभिषेक से दूरी बनाना बेहतर समझाा और वह अलग हो गई। लेकिन अब करिश्मा कपूर की दूसरी शादी होने की बाते सामने आ रही है।