बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं उनके पंजाब में गुरदासपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की चर्चा है। पार्टी की ओर से अभिनेता को गुरदासपुर से चुनाव टिकट दिए जाने की चर्चा कई दिन से चल रही है। बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक्टर को मनाने के लिए उनसे मिलने आए थे।
कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल को पंजाब में अमृतसर या गुरदासपुर से मैदान में उतारा जा सकता है। अमृतसर तो हरदीप पुरी को मिल गया, अब गुरदासपुर से कौन होगा, यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन सनी देओल के भाजपा में आने से उनको टिकट दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
पंजाब में बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन रूप में चुनाव लड़ रही है और अटकलें हैं कि गुरदासपुर सीट से गठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से सनी देओल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। सनी देओल की मां हेमा मालिनी के अलावा उनके पिता धर्मेंद्र भी साल 2004 में राजस्थान की बीकानेर सीट से सांसद रह चुके हैं।
गौरतलब है कि गुरदासपुर लोकसभा सीट पर दो दशकों तक भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और पूर्व में ऐक्टर विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना ने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ को यहां रेकॉर्ड मतों से जीत मिली थी।