दुनिया
अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी, शहर खाली कराने का आदेश

अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पूरे शहर को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया गयाहै। सुनामी चेतावनी केंद्र के अधिकारी स्कॉट लेंगली ने बताया है कि इस दौरान तटीय इलाकों में सवा मीटर से ऊंची लहरों बनने लगी है। अभी तक सुनामी की दो लहरें आ चुकी हैं।
अधिकारी ने बताया कि इतना भीषण तूफान आने के बाद इलाके को खाली भी कराने की कोशश की जा रही है।
A tsunami warning was issued after a preliminary magnitude 7.5 earthquake struck near Sand Point, Alaskahttps://t.co/Eyeu8fit5k
— CNN Breaking News (@cnnbrk) October 19, 2020
सुनामी की चेतावनी के इलाके में पुलिस गाड़ियों के सायरन ही सुनाई दे रहे थे और लोगों में घबराहट थी। कई स्कूलों से लोगों को बाहर निकालते देखा गया था।