दुनिया
अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 68428 नए केस, 947 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 3560364 हुई
अमेरिका में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रसार में और तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 68,428 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 947 लोगों की मौत हो गई है।
68,428 #COVID19 cases & 974 deaths in USA in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 35,60,364, including 1,38,201 deaths: AFP news agency
— ANI (@ANI) July 17, 2020
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में हैं। अमेरिका में कोरोना के अब तक 35,60,364 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 1,874,274 सक्रिय मामले हैं और 1,679,633 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 1,38,201 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में जितनी तेजी से कोरोना अमेरिका में फैल रहा, आने वाले दिनों में कोरोना का और भयावह रूप देखने को मिल सकता है।
कोरोना प्रभावित देशों में ब्राजील 2,014,738 मामलों के साथ दूसरे नंबर है। ब्राजील में कोरोना के 571,141 सक्रीय मामले हैं। यहां पर 1,366,775 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। ब्राजील में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 76,822 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना प्रभावित देशों में ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। इस समय देश कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10,05,637 है। इसमें 3,43,036 मामले सक्रिय हैं। अब तक 6,36,602 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 25,609 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डब्ल्यूएचओ अमेरिका, ब्राजील और भारत समेत कई देशों को अलर्ट कर चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना और मास्क पहनना कोरोना महामारी से बचने के कारगर तरीके हैं और इन्हें सभी को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि भविष्य में ऐसा लगता नहीं है कि पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अगर बुनियादी चीजों का पालन नहीं किया गया तो कोरोना थमेगा नहीं, वह बढ़ता ही चला जाएगा। यह बद से बदतर होता चला जाएगा।