दुनिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक के खिलाफ उठाया बड़ा कदम! जारी किया ये आदेश

अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाने की धमकी देने के बाद अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक लेकर कड़ा कदम उठाया है। ट्रंप ने टिकटॉक की मूल कंपनी के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। आदेश के प्रभावी होने में 45 दिन का समय लगता है। यह आदेश किसी भी अमेरिकी कंपनी या व्यक्ति को चीन मूल की कंपनी बाइटडांस के साथ लेनदेन पर बैन लगाता है।
US President Donald Trump, in letter to US Congressional leaders, says he is banning any transaction starting in 45 days with messenger app WeChat's owner Tencent: Reuters https://t.co/krkzf2yPlm
— ANI (@ANI) August 7, 2020
अमेरिका राष्ट्रपति ने टिकटॉक को अमेरिका के लिए खतरा बताया है। कार्यकारी आदेश के मुताबिक, “इस डेटा संग्रह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और मालिकाना जानकारी तक पहुंचने की इजाजत मिलती है। संभावित रूप से यह चीनी एप संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों के स्थानों को ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी के डोजियर बनाने और कॉर्पोरेट जासूसी करने की इजात देता है।”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक अगर अमेरिका में 15 सितंबर तक अपना व्यापार नहीं बेचता है तो इसे यहां भी बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले ट्रंप अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की धमकी दे चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह टिकटॉक को अमेरिका में बैन करने पर विचार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच यह भी खबर आई थी कि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के अधिग्रहण पर विचार कर रहा है।
खबरों के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार के अधिग्रहण पर विचार कर रहा है। चीनी कंपनी बाइटडांस के प्रोडक्ट टिकटॉक पर लगातार चीन सरकार से ग्राहकों का डेटा शेयर करने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण से कंपनी संभावित प्रतिबंध से बचने की उम्मीद कर सकती है। हालांकि, अभी तक दोनों कंपनियों की ओर से इस पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।