विशेष
अरुण जेटली एम्स में भर्ती, कॉर्डियोलॉजी विभाग के ICU में हैं पूर्व वित्त मंत्री
पूर्व वित्तमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun jaitley) की तबियत बिगड़ गई है. शुक्रवार दिन में करीब 11 बजे जेटली को दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अरुण जेटली (Arun jaitley) कार्डियोलॉजी विभाग के ICU में हैं. कहा जा रहा है कि रूटीन चेकअप के लिए जेटली को यहां भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अरुण जेटली (Arun jaitley) को क्या समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि पिछले साल ही अरुण जेटली (Arun jaitley) का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.
इस बार शरीर के साथ नहीं देने के चलते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए, जिसे मान लिया गया है. पिछली सरकार में अरुण जेटली (Arun jaitley) सरकार में कद्दावर मंत्री रहे. इन्हीं वित्तमंत्री रहते हुए मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे कड़े फैसले ले पाई.
यहां आपको बता दें कि इसी सप्ताह बीजेपी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को खो चुकी है. अब अरुण जेटली (Arun jaitley) के अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि जेटली को चाहने वाले यही दुआ कर रहे हैं कि वे स्वस्थ्य होकर लौटेंगे. जेटली बीजेपी के बड़े नेता होने के साथ ही देश के जाने-माने वकील भी हैं.