विशेष
‘आएगा तो मोदी ही’ कहकर बुरी तरह ट्रोल हुए अनुमप खेर, लोग बोले- यह कोरोना पीड़ितों को तमा चा

‘आएगा तो मोदी ही’ कहकर बुरी तरह ट्रोल हुए अनुमप खेर, लोग बोले- यह कोरोना पीड़ितों को तमा चा
अनुपम खेर (Anupam Kher brutally trolled ) इस वक्त ट्विटर पर जमकर ट्रोल (aayega to modi hi) हो रहे हैं। देश इस वक्त कोरोना की चपेट से बुरी तरह बेहाल है और अब सोशल मीडिया पर यूजर्स पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कहने लगे हैं। जहां चारों ओर से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं, वहीं अब अनुपम खेर उन्हें सपोर्ट करने की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।
आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है।उनपे तोहमत लगाइए।पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो!🙏 https://t.co/YZPzY4sVJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 25, 2021
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उठते हाहाकार पर अब लोगों ने नरेन्द्र मोदी की आलोचना शुरू कर दी है। ऐसा ही एक ट्वीट जर्नलिस्ट शेखर गुप्त ने भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में देश के इस हालात और चरमराती व्यवस्था पर अफसोस जताया
अब अनुपम खेर ने ट्वीट कर इन्हें लंबा-चौड़ा जवाब दिया, जिसके बाद वह खुद ही ट्रोल होने लगे हैं। अनुपम खेर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है, वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!’
इधर अनुपम खेर ने ट्वीट किया और गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। लोगों ने जमकर अनुपम खेर को ट्रोल किया है। किसी ने कहा- बेशर्म अनुपम खेर ने जब आपने बाल खोए तभी उन्होंने अपना ब्रेन भी खो दिया।
एक यूजर ने लिखा- अनुपम खेर को भगवान सद्बुद्धि दे।
Anupam Kher talking to Modi after posting "ayega to Modi " Tweet pic.twitter.com/kBbxsUmbe6
— Myra (@the_indianstuff) April 26, 2021
एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘अनुपम खेर ने अपना सही रंग दिखाया है।’
कुछ यूज़र ने अनुपम खेर को कंगना रनौत का मेल वर्जन बताया। कुछ ने अनुपम के इस ट्वीट को एरोगेंट बताया।
@Suhelseth
Respect you a lot, but when I see you also retweet such arrogant tweet of Anupam Kher – कुछ भी हो जाए आयेगा तो मोदी ही। I feel so bad. They are not able to provide basic oxygen to people of India due to blunder done by exporting it। https://t.co/2D2Gg1G8A8— Rahul Verma (@RahulVtweet) April 26, 2021
यहां बता दें कि यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी अनुपम खेर कई मौकों पर प्रधानमंत्री के सपोर्ट में खुलकर बोलते रहे हैं। इतना ही नहीं, जब बात अनुपम खेर की तारीफ की होती है तब मोदी भी पीछे नहीं रहते। अनुपम खेर ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब लिखी थी। इस किताब का नाम Your Best Day Is Today है। उनकी इस किताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनुपम खेर की किताब पर अपना रिऐक्शन दिया है।
Sudhar jao ab bhi waqt hai..
This is called dalai and bhadwagiri Anupam kher jiiiiMeanwhile Indians to Anupam Kher pic.twitter.com/czdAHd4uy2
— Aman (@Aman82666716) April 26, 2021
पीएम मोदी ने एक चिट्ठी लिखकर अनुपम खेर की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने लिखा था, ‘किताब की शुरुआत में ही आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है। आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से आप और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा।’