फोटो
आर्टिस्ट ने दीवार पर टेप से चिपकाया केला, 85 लाख रुपये में बिका!

दुनिया का सबसे कीमती ‘केला’ मिल गया है। दरअसल, इटली के मशहूर आर्टिस्ट मौरिजियो ने एक केले को डक्ट टेप के जरिए दीवार से चिपकाया। इसके बाद क्या, वह केला इतना कीमती हो गया कि उसे 85.81 लाख रुपये में बेचा गया है। जी हां, यह एक तरह का आर्ट है, जिसे ‘कॉमेडियन नाम’ दिया गया है। पैरोटिन गैलरी के मालिक इमैनुएल पैरोटिन ने बताया, केला ग्लोबल बिजनेस और ह्यूमर का प्रतीक है। बता दें, मौरिजियो कैटेलन वही आर्टिस्ट हैं, जो कुछ वक्त पहले 18 कैरेट की गोल्ड की टॉयलेट सीट बनाने को लिए चर्चा में थे।
मियामी के ग्रोसरी स्टोर से खरीदा केला
रिपोर्ट में बताया गया कि आर्ट में इस्तेमाल किए गए केले को मियामी के ही एक ग्रोसरी स्टोर से खरीदा गया था, जिसे मियामी बीच पर आर्ट बेसल में बुधवार को 85.81 लाख रुपये (120,000 डॉलर) में बेचा गया। कलाकृति के साथ इसकी विश्वसनीयता का एक सर्टिफिकेट भी है। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि केला कितने दिन बाद सड़ने लगेगा।
हम कैसे तय करते हैं मूल्य?
इन्हें पेरिस की आर्ट गैलरी पैरोटिन में बुधवार को प्रदर्शनी के लिए रखा गया। पैरोटिन ने लिखा, ‘इस एक केले की कीमत बताती है कि हम किस तरह मूल्य तय करते हैं और किन वस्तुओं को महत्व देते हैं।’ बता दें, आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलन ने ऐसी तीन कलाकृति बना चुके हैं, इनमें से दो बिक चुकी हैं। आखिरी बेचने के लिए रखी गई है, जिसकी कीमत इससे ज्यादा हो सकती है।
लोगों का रिएक्शन कैसा रहा?
My new retirement plan is to by a bunch of bananas and a role of duct tape.
— Chad (@Saucy_Napkin) December 7, 2019
केले के साथ फ्री मिलेगी डक्ट टेप
My new retirement plan is to by a bunch of bananas and a role of duct tape.
— Chad (@Saucy_Napkin) December 7, 2019
इस आर्टवर्क को देखकर ज्यादातर लोग हैरान रहे। खासतौर पर आम लोग… जिन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि डक्ट टेप से केले को दीवार से चिपकाना भी कला है। ऐसे में कुछ लोग कह रहे हैं कि केले के सड़ने के बाद क्या होगा?