देश
आशिक मिजाज husband को रंगेहाथ पकड़ wife ने की झाडू और chappal से ‘पूजा’

एक महिला ने अपनी और बच्चों की अनदेखी कर दूसरी युवती के साथ अवैध संबंध कायम करने वाले पति की chappal और झाडू से धु नाई कर दी। महिला ने पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ा और झाडू व chappal से उसकी पि टाई कर दी। यह घटना अलवाल स्थित सुभाष नगर में शनिवार की घटी।
प्रेमिका को बचाता हुआ गोपाल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक gopal नामक व्यक्ति का विवाह 7 साल पहले इस्तर एंजिल के साथ हुआ था। दो बच्चे पैदा होने के बाद गोपाल पत्नी एंजिल से दूर रहने लगा। बाद में वह एक दूसरी युवती के साथ अवैध relationship कायम कर पत्नी और बच्चों की अनदेखी करने लगा।
<
प्रेमिका को बचाता हुआ गोपाल
पति गोपाल को झा़डु से पीटती पत्नी एंजिल
इस बीच, इस्तर Angel को पति के प्रेमिका के साथ एक मकान में है। Angel तुरंत परिजनों के साथ वहां पहुंच गई और पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। इस्तर के साथ उसके परिवार वाले भी gopal और उसकी प्रेमिका की पिटाई कर दी।