एक समय था जब वो हीरो पर्दे पर आता था तो लोग उसे बस देखते ही रहते थे। लड़कियां भी उसकी मासूमियत की कायल थीं। एक्टिंग भी अच्छी ही करता था। बावजूद इसके बॉलीवुड में वो लंबी पारी नहीं खेल पाया। अरे भाई, इसलिए तो फिल्मी दुनिया को अजब-गजब कहा जाता है। यहां कुछ भी हो सकता है।लेकिन सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि काफी हेरोइंस भी हैं जो बॉलीवुड में शुरुवात तो काफी धमाकेदार की लेकिन अंत में वह बॉलीवुड से गायब हो गयी ।
इसी को लेकर आज हम आप को बॉलीवुड के उन कलाकारों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्हे बॉलीवुड में ‘बेस्ट डेब्यू अवार्ड’ तो मिला था लेकिन बाद में वह बॉलीवुड से गायब हो गए थे
भाग्यश्री
सलमान खान के अपोजिट 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से भाग्यश्री ने डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट हुई थी और चुलबुली आवाज वाली भाग्यश्री ‘बेस्ट डेब्यू’ अवॉर्ड पाने के साथ ही लोगो के दिलों में बसने लगी थी । फिल्म में सलमान से ज्यादा दर्शकों ने भाग्यश्री को पसंद किया था । लेकिन इसके बाद वह फिल्मों से गायब हो गईं। हालांकि, इसके पीछे उनकी शादी बड़ा कारण है। भाग्यश्री ने फिल्मों से ज्यादा पर्सनल रिश्तों को समय देना जरूरी समझा अगर वो एसा नहीं करती तो वो आज एक बहोत सक्सेस एक्ट्रेस होती ।
ममता कुलकर्णी
साल 1994 में रिलीज ‘आशिक आवारा’ से डेब्यू करने वाली ममता को फिल्मफेयर से बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस चुना। लेकिन अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के साथ ही कई विवादों से जुड़ी ममता आज फिल्मों से गायब है।
बॉबी देओल
बॉबी ने साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू जीता था। लेकिन आज ये एक फ्लॉप एक्टर के तौर पर फिल्मी दुनिया से गायब हैं। हालांकि, पिछले दिनों उनकी ‘पोस्टर बॉयज’ आई थी लेकिन वो भी फ्लॉप रही थी। आगे वह सलमान खान के साथ ‘रेस 3’ में नजर आने वाले हैं।
चंद्रचूड़ सिंह
‘माचिस’ जैसी बेहतरी फिल्म से शुरुआत करने वाले राजघराने के चंद्रचूड़ सिंह का फिल्मी करियर अब लगभग खत्म हो गया है। वह लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। उन्हें 1996 में रिलीज ‘माचिस’ के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।
महिमा चौधरी
शाहरुख खान के साथ ‘परदेस’ फिल्म से महिमा की फिल्मों में एंट्री हुई थी। उन्हें भी बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। लेकिन आज वह फिल्मों से दूर अपनी निजी जिंदगी में ज्यादा व्यस्त हैं।
फरदीन खान
साल 1998 में फरदीन खान ने ‘प्रेम अगन’ फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्मफेयर ने उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा था।
उदय चोपड़ा
साल 2000 में रिलीज ‘मोहब्बतें’ से उदय ने डेब्यू किया। बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। लेकिन लगता है अब उनके हिस्से सिर्फ ‘धूम सीरीज’ की फिल्में हैं। पिछले दिनों उनकी एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसके वो काफी मोटे दिख रहे थे।
किम शर्मा
उदय चोपड़ा की तरह किम शर्मा ने भी ‘मोहब्बतें’ फिल्म से डेब्यू किया था और अब वो भी बॉलीवुड और ग्लैमर की
दुनिया से गायब हे |
प्रीति झंगियानी
प्रीति भी यशराज बैनर की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में पहचान बनाई थी । उन्होंने आईफा में बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी जीता था । लेकिन उनका फिल्मी सफर बहुत अधिक नहीं चला और वो भी गायब हो गयी ।
शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता भी ‘मोहब्बतें’ के गुरुकुल से ही निकली हैं। इन्हें भी आईफा अवॉड्स में बेस्ट डेब्यू का सम्मान मिला था।