Connect with us

फोटो

इन 12 अंधविश्वासों पर हमने 90s में खू़ब विश्वास किया, आज उनके बारे में सोच कर लोटपोट हो जाते हैं

Published

on

बचपन की बहुत सी ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में आज सोच कर हंसी आ जाती है. अब घर और आस-पास से सुने गए अंधविश्वासों को ही ले लीजिये, जिनके बारे में आज सोचते हैं, तो लगता है कि क्या ही अजब-ग़ज़ब बातों पर विश्वास कर लिया करते थे. इस बारे में हमने अपने सहयोगियों की राय भी जाननी चाहिये, तो उन सबसे ऐसे-ऐसे अंधविश्वासों के बारे में पता चला कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पाये.

1. पैरे मत हिलाओ, पापा का कर्ज़ बढ़ता है.

Moving Legs

Source: samacharjagat

2. एक बार किसी से सिर लड़ गया, तो दोबारा लड़ाना वरना झगड़ा होता है.

Friends

Source: dailyhunt

3. चप्पल पर चप्पल रखने से लड़ाई होती है.

Source: news18

4. घर से निकलते वक़्त किसी को टोकना नहीं चाहिये, काम ख़राब हो जाता है.

Kid

Source: youtube

5. लेट कर खाना खाने से कुत्ते के पेट में जाता है.

Girl is eating food

Source: videoblocks

6. किसी के ऊपर से लांघ कर मत जाओ.. उसकी हाइट छोटी होती है.

kid

Source: wikipedia

7. लाल गाड़ी देखने से कुछ मीठा मिलेगा.

Red Car

Source: theglobeandmail

8. सरदार जी को देखकर ‘अंटी’ काटने से गुड लक हो जाता है.

Source: reddit

9. मैना की दो जोड़ी इज़ गुड लक.

Birds

Source: vedsansar

10. बुलबुल के पेट पर बना लाल हिस्सा देखना इज़ गुड लक.

Bulbul

Source: educalingo

11. दांत टूटने पर चूहे के बिल में डालो, दांत अच्छा निकलता है.

Rat

Source: kalyugmedia

12. गाड़ी स्टार्ट करने से पहले उसके हाथ जोड़ो.

Car Key

Source: lifedaily

अगर आपने भी बचपन में किसी ऐसे अंधविश्वासों के बारे में सुना है, तो कमेंट में बता दीजिये.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *