बॉलीवुड
इन 5 ऑन स्क्रीन भाई-बहनों को असल जिंदगी में हुआ प्यार, नंबर 4 तो कर चुके हैं सगाई!
दोस्तों एक कलाकार को जो कई तरह के किरदार करने पड़ते है। कभी कभार तो कलाकार अपनी कला और अभिनय से अपने फैंस को ही आश्चर्य कर देते हैं। आज हम आपको छोटे पर्दे के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहें हैं जो कि स्क्रीन पर भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह कपल्स हैं और दुसरे से प्यार करते है । आइए जानते हैं उन पांच जोड़ियों के बारे में!
अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा
स्टार प्लस के फैमस शो ये हैं मोहब्बतें में अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा भाई बहन का किरदार निभाते हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक ये दोनों एक-दूसरे को असल जिंदगी में डेट कर रहे हैं। दोनों की सोशल मीडिया अकांउट पर एक साथ कई तस्वीरें हैं।
शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी
टीवी के पोपुलर शो एक वीर की अरदास वीरा में दिगंगना सूर्यवंशी ने शानदार किरदार निभाया और वे बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गयी। बता दें कि शिविन नारंग ने इस धारावाहिक में दिगंगना सूर्यवंशी की बहन का किरदार निभाया था। लेकिन खबरों की मान ने तो ये दोनों ऑन स्क्रीन भाई-बहन रियल जिंदगी में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
रोहन मेहरा और कांची सिंह
टीवी के फैमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय शो है। इस शो में रोहन मेहरा और कांची सिंह भाई बहन है। परंतु रियल लाइफ में दोनों का अफेयर चल रहा है। इस कारण सीरियल के निर्माताओं को बहुत चिंता होने लगी है कि कहीं इसका असर सीरियल पर ना पड़े।
नीरज मालवीय और चारू आसोपा
टीवी जगत के फैमस शो मेरे अंगने में नीरज मालवीय और चारू आसोपा ने भाई बहन का किरदार निभाया। शूटिंग के दौरान धीरे-धीरे करके एक दूसरे को प्यार होने लगा और कुछ दिनों पहले दिन दोनों ने सगाई कर ली है।
मयंक वर्मा और रिया शर्मा
टीवी शो तू सूरज मैं सांझ पियाजी में अभिनेत्री रिया शर्मा मयंक वर्मा की बहन का किरदार अदा कर रही है। ये दोनों शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय व्यतीत करते हैं और अन्य जगहों पर भी कई बार इन दोनों को एक साथ देखा गया है। ऐसी अफवाह आ रही थी की दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है।