बॉलीवुड
इस शख्स के एक इशारे पर टॉपलेस हो गईं आलिया, श्रद्धा और विद्या जैसी हिरोइनें, जानिए कौन है वो?
हर नए साल के पहले महीने यानि जनवरी में फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपना स्टार कैलेंडर लेकर आते हैं। हर साल के जैसे इस साल भी ब्बू रतनानी ने साल 2018 कैलेंडर का लांच किया है। आपको बता दें कि डब्बू रतनानी बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर हैं जो हर साल अपना नया कैलेंडर लॉन्च करते हैं। डब्बू रतनानी की पॉपुलारीटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका कैलेंडर जब भी सामने आता है लोग हैरान रह जाते हैं।
इतना ही नहीं डब्बू रतनानी के बॉलीवुड सेलेब्स भी दीवाने हैं। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जैसी कई नामचीन हस्तियां उनके कहने पर कैसी भी तस्वीर खींचवाने के लिए तैयार रहती हैं। पूरा बॉलीवुड डब्बू रतनानी का दिवाना इसलिए है क्योंकि वो हमारे फिल्मी सितारों को एक अलग ही अंदाज में दुनिया के सामने रखते हैं। डब्बू रतनानी की कला के खुद बॉलीवुड सेलेब्स भी दीवाने हैं औरय इसीलिए इस साल भी के लिए पोज किया। इस बार भी डब्बू रतनानी के कैंलेडर में अभिषेक बच्चन, सनी लियोन, श्रद्धा कपूर, अमिताभ बच्चन और कई अन्य अभिनेत्री भी उपस्थित रहें।
इस साल भी बॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के नया कैलेंडर लांच किया है, जिसमें इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारों के साथ बॉलीवुड के नए स्टार्स भी नज़र आ रहे हैं। इस कैलेंडर शूट के दौरान की ली गई डब्बू रतनानी की कई तस्वीरें बेहद खास हैं। आपको बता दें कि डब्बू रतनानी बॉलीवुड के सबसे मशहूर फोटोग्राफर हैं जिनके कैलेंडर के लिए बहुत सारे सितारों हर साल फोटोशूट करवाते हैं। डब्बू रतनानी अपनी हर तस्वीरों में बॉलीवुड के कलाकारों को एक अलग ही अंदाज में दुनिया के सामने रखते हैं। उनकी तस्वीरें फैंस को भी काफी पसंद आती हैं।
आलिया भट्ट
श्रद्धा कपूर
विद्या बालन
जैकलीन फर्नांडीस
इस साल डब्बू ने अपने कैलेंडर के लिए जो तस्वीरें ली हैं उसमें एक्ट्रेस कृति सनॉन बिल्कुल टॉपलेस नजर आ रही हैं। बॉलीवुड की क्यूट और चुलबुली जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी डब्बू रतनानी के फोटोशूट में काफी ही हॉट अवतार दिखाया है। आलिया के अलावा बॉलीवुड श्रद्धा कपूर और जैकलीन फर्नांडीस भी डब्बू रतनानी के इस साल के कैलेंडर में टॉपलेस होकर तस्वीरें खींचवाई हैं। इतना ही नहीं विद्या बालन भी डब्बू रतनानी की दिवानी हैं और उन्होंने इस साल के कैलेंडर के लिए खुद को सिर्फ एक अखबार से ढंक कर तस्वीर खींचवाई हैं। डब्बू रतनानी के इस साल के कैलेंडर में इन सभी कलाकारों के अलावा, बॉलीवुड के अभिषेक बच्चन, सनी लियोन, श्रद्धा कपूर, अमिताभ बच्चन और कई अन्य अभिनेत्रियां भी मौजूद रहीं।