मनोरंजन
एक अनोखी जेल जहां खुशी-खुशी आते हैं ‘सजा’ पाने, देखिए कैसी है ये
Published
5 months agoon
By
Štefančíkजेल जाने के ख्याल भर से रूह कांपने लगती है, लेकिन कैसा हो अगर आप ऐसी जेल में जाएं, जिसकी बैरक में आपको मजा आए और मनपसंद खाने को मिले।
जी हां, दून में सहारनपुर के युवा प्रियांक माहेश्वरी का ऐसा ही अनोखा रेस्टोरेंट ‘द जेल’ आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। जानिए इस रेस्टोरेंट में क्या है खास? सभी तस्वीरें- राजीव गुप्ता/अमर उजाला, देहरादून।
प्रियांक ने बताया कि उन्होंने गुड़गांव से एमबीए करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब की। लेकिन, वह खुद का कुछ काम करना चाहते थे।
इसलिए बल्लूपुर चौक पर एक रेस्टोरेंट खोला जो कि बंद हो गया। इसके बाद अचानक दिमाग में आइडिया आया ‘द जेल’ का।
मसूरी रोड पर पेसेफिक हिल्स में खोल दिया जेल की शक्ल का अनोखा रेस्टोरेंट। महज दो महीने में यह युवाओं का हॉट फेवरेट बन गया है।
यहां काम करने वाले वेटर जेलर की ड्रेस में रहते हैं। आने वाले ग्राहकों के लिए कुल छह बैरक बनाई गई हैं। ग्राहक को बैरक में बंद करने के बाद बिल्कुल जेल वाले स्टाइल में खाना परोसा जाता है।
कस्टमर्स यहां हाथ में हथकड़ी पहनकर लजीज खानों का आनंद लेते हैं। प्रियांक ने बताया कि यहां न केवल कॉफी की कई वैरायटीज उपलब्ध हैं, बल्कि चाइनीज, पिज्जा, पास्ता, सैंडविच, बर्गर भी सामान्य खर्च पर परोसे जाते हैं।
जेल की बैरक में फोटोशूट का कोई भी अलग चार्ज नहीं है। प्रियांक के मुताबिक दो माह में रेस्टारेंट को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है।
वह जल्द ही सहारनपुर व कई अन्य शहरों में भी इस कांसेप्ट के रेस्तरां खोलने की योजना बना रहे हैं।