यूपी के बुलंदशहर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। देखते ही देखते एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। जो परिवार एक शादी समारोह की खुशियां मन में लिए लौट रहा था उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसके साथ ऐसा हो जाएगा। आगे देखें भयावह सड़क दुर्घटना की तस्वीरें और पढ़ें पूरा मामला…
जानकारी के अनुसार पहासू थाना क्षेत्र गांव बनैल निवासी शिवम पुत्र रामवीर (24) राहुल पुत्र सोमवीर (28), रवि पुत्र रामसिंह (26), विवेक पुत्र शिशुपाल, नीरज पुत्र पप्पू, रवि पुत्र हरिओम, कुनाल पुत्र नीटू निवासी जहांगीरपुर वैन में सवार होकर जनपद हाथरस से एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
अलीगढ़-अनूपशहर रोड पर छतारी दोराहे के पास वैन पहुंची ही थी कि उसकी एक ट्रक से इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल में भर्ती कराते हुए शव को कब्जे में ले लिया है।
छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया परिजनों की तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Source amarujala