बॉलीवुड
कुछ इस तरह खुद को फिट रखती हैं रकुल प्रीत सिंह, वायरल हुईं PHOTOS

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मरजावां’ को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. यह फिल्म इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रकुल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं. बता दें, रकुल इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
योग से रखती हैं खुद को फिट
रकुल खुद को योग से फिट रखती हैं.
वायरल होती रहती हैं तस्वीरें
रकुल की योग की तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं.
लोगों को पसंद आई तस्वीरें
इन तस्वीरों पर लगातार अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं. लोग इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.
सिंगल हैं रकुल
वहीं, हाल ही में रकुल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि आज के समय में प्यार अपना मतलब खो चुका है. उन्होंने कहा, “मेरा किसी से अफेयर नहीं रहा और न है. मैं खुद को काम में बहुत व्यस्त रखती हूं. मैं सिंगल हूं.”
ऐसे लड़के की तलाश में हैं रकुल
किसी पुरुष में उन्हें किन गुणों की तलाश है? यह पूछने पर रकुल ने कहा, “फ्रिवलस (ओछा) नहीं चाहिए, थोड़ा सा दिमाग होना चाहिए. मैं ऐसी हूं जो ऐसे इंसान से रिश्ता नहीं जोड़ सकती जो फिजूल के सवालों से परेशान करे. उसकी बातों का कोई मतलब होना चाहिए. दो लोगों में मेलजोल होना चाहिए. मुझे लगता है कि आज के समय में प्यार का कोई मतलब नहीं रह गया है.” (फोटो साभारः सारी तस्वीरें रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)