दोस्तों क्रिकेट जगत और बॉलीवुड जगत का रिश्ता कई सालो पुराना है। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्रिकेट जगत के फैमस खिलाडियों के साथ शादी की है। इसके अलावा क्रिकेटर्स के साथ कई अभिनेत्रियो के साथ अफेयर भी रह चुका है। बता दें कि क्रिकेटर हार्दिका पांड्या का नाम भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है। हाल में हार्दिक, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए। उनके साथ केएल राहुल भी इस शो पर पहुंचे थे।
बता दें कि हार्दिक का नाम हमेशा किसी न किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता रहा है। हालांकि उन्होंने कभी अपने अफेयर की बातों पर खुलकर कोई बात नहीं की लेकिन करण जौहर के शो पर उन्होंने अपने बॉलीवुड क्रश के बारे में बताया।करण जौहर के शो पर हार्दिक ने अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने केवल 9वीं क्लास तक पढ़ाई की है और कई बार फेल भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने एग्जाम पेपर में केवल नाम और रोल नंबर लिखकर आते थे।
हार्दिक ने शो पर बताया कि वे करीना कपूर को डेट करना चाहते हैं और वो बहुत सालों से करीना पर क्रश रखते हैं। जब करण जौहर ने उनसे कहा कि करीना कपूर तो शादीशुदा हैं। इस पर हार्दिक ने कहा कि वो सिर्फ उनके साथ बाहर जाना चाहते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है। बता दें कि हार्दिक पांड्या का नाम अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता और एली अवराम जैसी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है। बता दें कि हार्दिक को इन अभिनेत्रियों के साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इनके अफेयर्स की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।