आपकी समस्याएं
खूब बचेंगे पैसे! बिजली का बिल हो जाएगा 50 फीसदी तक कम, तुरंत फॉलो करें ये जरूरी टिप्स

क्या आप भी इस महंगाई के जमाने में बढ़ते बिजली बिल को लेकर परेशान हैं? सर्दियों में 1000 रुपये आने वाला बिजली बिल गर्मियों में बढ़कर दोगुना, तीन गुना हो गया है? एसी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन के बढ़ते इस्तेमाल के चलते हम गर्मियों में ज्यादा बिजली बिल चुकाते हैं जो हमारी जेब पर भारी पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें आप आजमाएंगे तो आप अपने बिजली बिल को 50 फीसदी तक कम कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं उन टिप्स के बारे में जिससे आप इस गर्मी अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं।
सोलर एनर्जी
सोलर एनर्जी भारत जैसे देश, जहां गर्मी ज्यादा पड़ती है और साल के करीब 300 दिन तक धूप रहती है, एक अच्छा विकल्प है। आप सोलर पैनल को अपनी छत पर लगा सकते हैं। हालांकि, यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है लेकिन लंबे समय तक यह आपका बिजली का बिल बचाएगा। इस बारे में आप ऑनलाइन और ऑफलाइ रिसर्च कर अपनी जरूरत के मुताबिक, सोलर पैनल ले सकते हैं।
लाइटिंग
बिजली की कम खपत करने वाली LED लाइट और कुछ दूसरे अप्लायंसेज जैसे फ्रिज, एसी अगर बिजली बचाते हैं तो आपके बिजली के बिल में बड़ा फर्क पड़ सकता है।
बिजली बचाने के टिप्स
जरूरत ना होने पर लाइट बंद कर दें
- इन्फ्रारेड सेंसर, मोशन सेंसर, ऑटोमैटिक टाइमर और डिमर जैसी चीजों का इस्तेमाल करें।
- टास्क लाइटिंग जैसे रीडिंग लैंप का इस्तेमाल करें। पूरे कमरे की लाइट ऑन करने से बेहतर है सिर्फ पढ़ने के लिए लाइट जलाएं
- अपनी ट्यूब लाइट और लैंप को नियमित तौर पर साफ करते रहें। गंदी ट्यूब लाइट और बल्ब कम रोशनी देते हैं और 50 फीसदी रोशनी खींच लेते हैं।
- आम बल्ब और ट्यूब लाइट की तुलना में CFL पांच गुना तक बिजली बचाते हैं और इनसे 70 फीसदी तक बिजली बच जाती है।
एयर कंडीशनर
गर्मियों में भी ज्यादा से ज्यादा सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करें। ये एक घंटे में 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होते हैं जबकि एसी के लिए 10 रुपये एक घंटे में बिजली लग जाती है।
एयर कंडीशनर चलाते समय बिजली बचाने के लिए 25 डिग्री पर सेट करें।
अपने घर की खिड़कियों और दीवारों को छांव में करके आप 40 प्रथिशत एयर-कंडीशनिंग एनर्जी बचा सकते हैं।
पंखों के साथ आप अपने रूम को ठंडा कर सकते हैं
अपने घर से गर्मी को दूर रखने के लिए पेड़ व पौधे लगाएं
जिस कमरे में एसी लगा हो, उसके दरवाजे बंद रखें
हर महीने एयर कंडीशनर का फिल्टर साफ करें। गंदा एयर फिल्टर एयरफ्लो को रोकता है और इससे एसी खराब हो सकता है।
पुराने एसी के बदले नए बिजली बचाने वाले एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें
रेफ्रिजरेटर
फ्रिज पर माइक्रोवेव, कुकिंग रेंज ना रखें और इसे गर्मी के सोर्स व डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखें
फ्रिज के आसपास एयरफ्लो के लिए पर्याप्त जगह दें
गर्म खाने को फ्रिज में रखने से पहले ठीक तरह ठंडा होने दें
हमेशा फ्रिज की डोर सील साफ और टाइट रहे
फ्रिज की कॉइल्स को नियमित तौर पर साफ करते रहें
मैनुअल डीफ्रॉस्ट रेफ्रिजरेटर में फ्रीज़र कंपार्टमेंट को नियमित तौर पर डीफ्रॉस्ट करते रहें
इन अप्लायंसेज से भी बचेगी बिजली
इसी तरह माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक केटल जैसी चीजों को भी ठीक तरह इस्तेमाल करके आप बिजली बचा सकते हैं।
बात करें कंप्यूटर की तो इस्तेमाल ना होने पर कंप्यूटर/टीवी पावर ऑफ करें
कंप्यूटर, मॉनिटर को इस्तेमाल ना होने पर स्लीप मोड में रखें। ऐसा करने से 40 फीसदी तक बिजली बचाने में मदद मिलती है।
लैपटॉप, मोबाइल फोन और डिजिटल कैमरे के चार्जर इस्तेमाल ना करने पर प्लग से निकाल दें। प्लग इन रहे पर ये बिजली खाते हैं।