लाइफ स्टाइल
गंदी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो संभल जाएं वरना 5 साल होगी जेल, साथ में लाइलाज बीमारी भी होगी
अगर आप मोबाइल में गंदी फिल्में देखते हैं तो संभल जाएं। कोर्ट की रोक के बाद JIO ने गंदी फिल्में दिखाने वाली साइट पर बैन लगा दिया है। साथ ही गंदी फिल्में देखने वालों को जेल भी हो सकती है। जी हां अगर आपके मोबाइल में चाइल्ड गंदी फिल्में से जुड़े कंटेंट पाए गए तो आपको 5 साल जेल के साथ साथ 10 लाख रुपए जुर्माना भी होगा।
सरकार देश में पूरी तरह गंदी फिल्में को बैन करने की दिशा में काम कर रही है। जल्द ही इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई जाएगी जिसपर गंदी फिल्में से जुड़ी शिकायत हो सकेगी। वहीं, कोई भी चीज यदि ज्यादा हद तक की जाये तो वह हानिकारक ही होती है, पोर्न की लत भी उसी तरह है जो पीछा आसानी से नहीं छोड़ती है। ज्यादा गंदी फिल्में देखने के ये नुकसान हो सकते हैं
1. दिमाग का सिकुड़ना
एक रिसर्च में पाया गया है कि जो व्यक्ति ज्यादा गंदी फिल्में देखते हैं, उनका दिमाग सिकुड़ जाता है। अगर व्यक्ति के दिमाग का स्ट्रेटम छोटा है तो उसे ओर भी नुकसान हो सकता है।
2. असंतुष्टि :
गंदी फिल्में देखने वाला व्यक्ति अपनी निजी जिंदगी में भी उसी तरह से सेक्स करना चाहता है जैसे कि गंदी फिल्में में दिखाया जाता है, पर अक्सर ऐसा हो नही पाता क्योंकि गंदी फिल्मों को जानबूझकर ज्यादा भड़काऊ और आर्कषक बनाया जाता है और उन जैसा करना आम आदमी के बस की बात नही।
3. वैवाहिक जीवन पर बुरा असर :
लगातार गंदी फिल्में देखने के कारण व्यक्ति अपने पार्टनर से वैसी ही उम्मीद रखने लगता है जैसा कि गंदी फिल्मों में दिखाया जाता है। पर इसे हर बार हकीकत में उतारना मुमकिन नही होता। इसका नुकसान यह होता है कि व्यक्ति को अपने पार्टनर के प्रति अलगाव पैदा होने लगता है।
4. अवैध संबंधो को बढ़ावा :
अवैध संबंधो के लिए पोर्न काफी हद तक जिम्मेदार होता है। ज्यादा गंदी फिल्में देखने वाले लोग अक्सर किसी के साथ अवैध संबंध बनाने के बारे में सोचते रहते है जो समाज के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है और कई बार मर्यादा तार-तार होने की भी अशंका रहती है। यह पोर्न देखने का सबसे बड़ा नुकसान है।