बॉलीवुड
गंभीर बीमारियों के साथ जी रहे हैं ये superstars, जिसका नहीं है कोई इलाज!

friends दुनिया भर की film जगत में कई बड़े बड़े सितारे आज crore अरबो की सम्पति के मालिक है और आज उनके पास सभी तरह के एशोआराम है। ये सितारे पूरी दुनिया में बहुत ही popular है इन सितारों के पास इतना पैसा है लेकिन अगर आप की तबीयत ठीक नहीं रहती है। तो पैसों का कोई मतलब नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी celebrities के बारे में बताएंगे, जो अरबों रुपयों की मालकिन हैं। लेकिन उनका हर एक दिन गंभीर बीमारियों के साये में बीत रहा है। आईये जानते है इन सितारों के बारे में!
Selena Gomez
instagram पर इस अभिनेत्री के 140 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। लेकिन इस अभिनेत्री को लुपस नाम का बेहद भयंकर रोग है। यह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर की rog से fight की शक्ति खत्म कर देती है। धीरे धीरे यह रोग किडनी, ब्लड से दूसरे अंगों को भी खत्म कर देता है। इस बीमारी का अभी तक इस दुनिया में कोई इलाज नहीं है।
Angelina Jolie
Angelina Jolie की मां को कैंसर था। इसलिए वारसागत तरीके से एंजेलिना जोली के BRCA1 नाम के जनीन में खामी थी, जिसकी वजह से उसे भी कैंसर हुआ। लेकिन अब उसने डबल Mastectomy करवा ली है, जिसकी वजह से 80% कैंसर का असर कम हो गया है। लेकिन आज भी वह फिर से कैंसर होने के खतरे के अंदर ही जी रही है।
Shakira
मशहूर सिंगर Shakiraको तो कौन नहीं जानता। शकीरा को सालों से टॉक्सोप्लास्मोसिस नाम की बीमारी है। यह बीमारी परजीवी संक्रमण के कारण होती है, जो बिना पका हुआ meat खाने से या फिर cats के कारण होती है। इस बीमारी का भी कोई इलाज नहीं है। इंसान सिर्फ दवाइयों की असर के साथ जी सकता है।
Kim Kardashian
मशहूर अमेरिकन टीवी अभिनेत्री Kim Kardashian को Psoriasis नाम की बीमारी है। यह बीमारी त्वचा में होती है। इस बीमारी में त्वचा सूज जाती है और उस रुखी हो जाती है। त्वचा का कलर लाल हो जाता है। भारत के टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री Rashami Desai भी इस गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकीहै।