बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की ख़बरें तो बहुत आती है लेकिन इसके आलावा भी एक्ट्रेस को गई बार बदतमीजी का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज ज़माना बदल चूका है और आज की एक्ट्रेस ऐसी बदतमीजी की मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जनि जाती है. आज हम आप को बॉलीवुड की उन 4 एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव का बहुत ही जबरदस्त तरीके से जवाब दिया । इन्होने गलत तरीके से टच करने पर अपने ही हीरो को झापड़ मार दिया था ।
1.राधिका आप्टे
राधिका आप्टे बॉलीवुड में अपनी बेबाक अंदाज और अपने बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है. राधिका ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने ही हीरो को चाटा मर दिया था । खबरों की मने बताया जाता हैं की साउथ के एक एक्टर ने शूटिंग के दौरान उनके पैर को छूने लग गया था और ये उन्हें अच्छा नहीं लगा जिसके बाद राधिका ने उन्हें थप्पड़ मर दी थी ।
2.स्कारलेट विल्सन
इस एक्ट्रेस ने फिल्म बाहुबली में एक आइटम सोंग किया था. बता दे की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शख्स लगातार गलत हरकत कर रहा था । काफी देर तक स्कारलेट सेहन करती रही लेकिन जब वह गाने की शूटिंग कर रही थी तब वो शख्स उनपर गलत कमेंट कर रहा था और उन्हें गन्दी नजर से देख रहा था. जिसके बाद इन्होने बर्दास्त नही किया और उसे जमकर तमाचा जड़ दिया.
3.रवीना टंडन
रवीना 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस है. इन्होने अपने ज़माने में कई हिट फिल्मे दी है लेकिन आजकल ये फिल्मो में नजर नहीं आती. पिछले साल बनी फिल्म के दौरान रवीना टंडन ने अपने सह अभिनेता को एक नहीं बल्कि तीन थप्पड़ मारे ,लेकिन बाद में पता चला की ये एक सूटिंग का हिस्सा था ,जिसको तीन बार में पूरा किया गया ।
4.गीतिका
गीतिका बॉलीवुड की नयी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं । आप सभी ने इन्हे फिल्म ‘वन बाई टु ‘ में देखा होगा । गीतिका ने बॉलीवुड निर्माता सुभास कपूर को चांटा मारदिया था । सुभास और गीतिका किसी कार्यकर्म में पहुंचे थे और इस दौरान सुभास ने गीतिका को जबरदस्ती छूने की कोशिश की जिसके बाद गीतिका ने गुस्से में उन्हें चांटा मार दिया. हालाँकि बाद में इनकी सुलह हो गई और गीतिका ने माफ़ी मांग ली थी.