पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 8 जुलाई (रविवार) को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। उन्होंने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर अगस्त 1996 में डोना गांगुली से लव मैरिज की थी। जो कि उनके पड़ोस में ही रहती थीं। गांगुली की मैरिज लाइफ में उस वक्त भूचाल आ गया था, जब साल 2000 की शुरुआत में उनका नाम उस दौर की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रही नगमा के साथ जुड़ा था। उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि शादीशुदा होने के बावजूद गांगुली, नगमा को डेट कर रहे हैं। अब इस घटना के करीब 18 साल बाद एक इंटरव्यू में नगमा ने गांगुली के साथ अपनी रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में बताया है।
साल 2000 में जब सौरव और नगमा के अफेयर की खबरें आई थीं तब दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। लेकिन अब नगमा ने इस बात को माना है कि उनके बीच रिलेशनशिप थी।
सौरव गांगुली का नाम जब नगमा के साथ जुड़ा था तब वे अपने करियर के टॉप पर चल रहे थे और बेहद अच्छे बैट्समैन होने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान भी थे।
एक इंटरव्यू के दौरान नगमा ने इस बात को मानते हुए कहा, ‘हमारे बारे काफी कुछ कहा गया, लेकिन किसी ने भी इनकार नहीं किया, और जब दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को लेकर मुंह नहीं खोला तो जिसके मन में जो आया उसने वो कहा।’
नगमा के मुताबिक, ‘साल 2000 में जब गांगुली का करियर टॉप पर था तब फैंस टीम इंडिया की हार और कप्तान की खराब परफॉर्मेंस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इसका असर हमारी रिलेशन पर भी पड़ा।’
‘बाकी चीजों के अलावा उस वक्त उनका करियर भी दांव पर लगा हुआ था, इसलिए किसी ना किसी को तो अलग होना ही था। ऐसे में गांगुली ने करियर पर फोकस करना ज्यादा सही समझा।’
‘यहां इगो की लड़ाई शुरू करने या साथ रहने पर जोर देने के बजाए किसी एक को बहुत सारी चीजों का बोझ उठाना था। हमेशा बड़े फायदे के लिए छोटे फायदे से समझौता करना पड़ता है।’
आज भी करते हैं एक-दूसरे का सम्मान
नगमा ने कहा ‘गांगुली का फैसला एकदम सही था, लेकिन उस दौर में फैंस का ऐसा रिएक्शन देखकर मैं काफी हैरान थी।’ एक्ट्रेस के मुताबिक इंडियन फैंस किसी क्रिकेटर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अंतर को नहीं समझ पाते।’
‘मैदान पर किसी प्लेयर की परफॉर्मेंस खराब होते ही लोग उस इंसान को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं, जिससे उसका लिंकअप होता है। हमारा ब्रेकअप भी इसी वजह से हुआ। हालांकि हम दोनों आपसी सहमति से ही अलग हुए थे।’
‘जब कोई खेल खेला जाता है, तो लोगों को समझना चाहिए कि वो केवल एक खेल है। लेकिन ये बड़ा अजीब है जब लोग उससे दूर अलग बातों को देखने लगते हैं।
इंटरव्यू के दौरान नगमा ने ये भी कहा कि उन्होंने इस रिलेशनशिप को कड़वाहट के साथ खत्म नहीं किया। दोनों के मन में आज भी एक-दूसरे के लिए सम्मान है।