दुनिया
गाजा विद्रोहियों ने इजरायल पर रॉकेट दागा, कोई हताहत नहीं

इजरायली सेना ने बताया कि रॉकेट एक खुले मैदान में गिरा, एक दिन पहले इजरायली टैंकों ने हमास की दो चौकियों को निशाना बनाया
जेरूशलम। अमरीका की मध्य पूर्व के लिए शांति योजना पर बढ़ते तनाव के बीच रविवार रात इजरायल के दक्षिणी भाग में गाजा विद्रोहियों ने रॉकेट दागा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा की तरफ से इजरायली क्षेत्र में एक रॉकेट दागा गया।
Corona Virus: रोकथाम को लेकर चीन ने 20 हजार मरीजों की हत्या की इजाजत मांगी!
रॉकेट एक खुले मैदान में गिरा
सेना ने बताया कि रॉकेट एक खुले मैदान में गिरा। रॉकेट से डेरोट शहर तथा फिलिस्तीनी एंक्लेव के चारों तरफ सायरन बज गया। फिलहाल इस हमले में किसी प्रकार के हताहत की कोई जानकारी नहीं है। एक रॉकेट की पुष्टि होने पर इजरायली टैंकों ने इससे एक दिन पहले उत्तरी गाजा पट्टी में हमास की दो चौकियों को निशाना बनाया था।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में घोषित शांति योजना ‘डील ऑफ द सेंचुरी’ पर क्षेत्र में तनाव बढ़ने के बीच यह हिंसक घटना हुई है। फिलिस्तीनियों ने इस शांति योजना को खारिज कर दिया है।