विशेष
गोद में ठिठुरता रहा बच्चा,किसी ने बैठने के लिए नहीं दी सीट-रातभर ट्रेन के गेट पर बैठी रही मां
कोई इस कदर भी बेदर्द हो सकता है क्या ? ट्रेन में डेली पैसेंजर की गुंडगर्दी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला अपने 6 साल के बच्चे के साथ ट्रेन के दरवाज़े पर बैठी है। बच्चा ठंड की वजह से कांप रहा है लेकिन किसी ने उसे बैठने के लिए सीट नहीं दी।
वो भी सिर्फ इस लिए की इंटरसिटी के इस कोच में डेली ट्रैवल करने वाली महिलाओं की गुंडागर्दी चलती है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई से सूरत जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की पूरी ट्रेन खाली है, फिर भी दूसरी महिलाओं ने बच्चे को गोद में लिए इस महिला को अंदर नहीं आने दिया।
वो चाहती तो सीट पर बच्चे की मां को बीच में भी बैठने जगह दे सकती थीं। लेकिन उन लोगों ने ऐसा नहीं किया। खबर के अनुसार महिलाओं का तर्क था की डब्बा सिर्फ पास वालों के लिए है। ये वीडियो कोच में मौजूद एक महिला ने ही बनाया है।