अच्छी खबर
गौमूत्र व्यापार के बारे जानिए ये सच भी, बदल जाएगी आपकी सोच

गाय के मूत्र का सेवन करने से मेरा ब्रेस्ट कैंसर ठीक हो गया था.” भोपाल से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ रहीं प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद से कई तरह की चर्चाएं शुरु हो गई हैं. गौमूत्र से कैंसर ठीक होने के सवाल पर एलोपैथिक और आयुर्वेद के डॉक्टर अपने-अपने तर्क दे रहे हैं.
गौमूत्र से कैंसर का इलाज संभव है या नहीं इस बारे में एलोपैथी के डॉक्टर की राय जानने के लिए न्यूज18 हिन्दी ने बात की टाटा मैमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, मुम्बई के पूर्व प्रोफेसर डॉ. नवनीत अग्रवाल से.
डॉ. नवनीत का कहना है, “किसी भी मामले में मेडिकल साइंस सबूत और रिसर्च को मानती है. और खास बात ये है कि गौमूत्र से कैंसर का इलाज होने के संबंध में न तो कोई रिसर्च है और न ही कोई रिसर्च पेपर अभी तक सामने आया है. इसलिए हम ऐसा कोई दावा नहीं कर सकते कि गौमूत्र से कैंसर ही नहीं किसी और बीमारी में भी इलाज संभव है.
हां एक बात तो है कि आयुर्वेद में ऐसे बहुत से नुस्खे हैं कि जिनके इस्तेमाल से इंसान के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. जो किसी भी रोग को होने से रोक तो सकते हैं. लेकिन किसी भी रिसर्च से ये अभी तक साबित नहीं है कि आयर्वेद में शामिल कर गौमूत्र से कैंसर का इलाज संभव हो.