सेहत
जिन्दगी भर फेफड़ो को रखना है स्वस्थ तो करे इन चीजो का सेवन, सांस की बीमारी भी नही होगी

आज के समय में प्रदूषण की दिक्कत बहुत ही ज्यादा बढती ही जा रही है और इसके कारण बहुत से लोग है जिनको समस्याओं का सामना करना पड रहा है जो कि हम लोग काफी समय से देख भी रहे है कि चीजे कितने बुरे दौर से गुजरी है और आये दिन अस्थमा से लेकर ब्रोंकाइटिस समेत कई ऐसी सांस से जुडी दिक्कते है जो लोगो को हो रही है और ये किसी को भी अच्छा नही लगेगा कि उसके किसी करीबी को हो जाए. ऐसे में कुछ एक चीजे है जो आपके फेफड़ो को बेहतर बनाती है.
इसके लिये आसान सा उपाय है रात को मेथी के दाने भिगोकर के रख दे और सुबह आधे गिलास गुनगुने पानी में शहद और एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर के साथ में इन मेथी के दानो का सेवन कर ले, इससे आपके फेफड़े काफी स्वच्छ और तरोताजा हो जाते है.
इसके अलावा अगर आप खाली पेट नारियल पानी और गाजर का ज्यूस पीते है तो वो भी आपके फेफड़ो को काफी अच्छा और मजबूत बनाने के लिए काम करता है.
आप साफ़ और मजबूत फेफड़ो के लिए अपनी डाइट में फिश, अखरोट, बादाम, किशमिश, चुकंदर और सेव का सेवन भी कर सकते है.
मगर ये भी एक लिमिट में ही किया जाना चाहिए और हर रोज बदल बदलकर के सेवन हो तो फिर तो और भी ज्यादा अच्छा है.
वही अगर आप वाकई में और अधिक अच्छा चाहते है तो फिर आप अनुलोम विलोम और कपाल भाँती प्राणायाम कर सकते है और इसके अलावा रोज सुबह सुबह तेज चलने से भी आपके फेफड़ो की क्षमता में वृद्धि होती है और वो प्रदूषण से भी काफी कम प्रभावित होते है जिसकी अपेक्षा हर कोई रखता है कि ये जो प्रदूषण वाली दिक्कत है वो उसके फेफड़ो को प्रभावित न करे और बस जीने दे.