कंपनियां अपने कस्टमर्स के ऐश-ओ-आराम का पूरा ख़याल रखती हैं. पॉर्न वेबसाइट ‘Pornhub’ इस कोशिश में ही बाकी कंपनियों से एक कदम आगे निकल गई.
इस एडल्ट साइट ने अपने बधिर दर्शकों के लिए Caption वाले पॉर्न वीडियोज़ अपलोड करना शुरू किया है. जिन दर्शकों को सुनने में तकलीफ़ होती है वो Pornhub की ‘Closed Captioning’ कैटगरी पर जाकर हज़ारों Subtitles वाले पॉर्न वीडियोज़ देख सकते हैं.
Source- highsnobiety
एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए Pornhub ने जानकारी दी कि शुरुआत में इस कैटगरी में Straight, Popular with Women, Gay, Bi-Sexual और Transsexual पॉर्न वीडियोज़ होंगे. धीरे-धीरे इनकी तादाद बढ़ाई जाएगी.
Pornhub के Vice President, Corey Price ने कहा,
Pornhub की ये ज़िम्मेदारी है कि ये अपने हर दर्शक तक Content पहुंचाए और हम निरंतर इसी कोशिश में लगे हैं.
Source- Pcmag
इससे पहले भी Pornhub ने इस तरह के कदम उठाए हैं. कमज़ोर दृष्टि वाले दर्शकों के लिए Pornhub ने अपने Text Size को बढ़ाया और Color Contrast को भी बदला.
हर साल एक बेस्ट स्टूडेंट को Pornhub, 25 हज़ार डॉलर की स्कॉलरशिप भी देता है.
Source- Buzzfeed
कस्टमर्स का ख़्याल कैसे रखना है ये कोई Pornhub से सीखे!