बॉलीवुड
जैसे ही जयाप्रदा कमरे के अन्दर घुसी राजेश खन्ना ने बंद कर दिया दरवाजा, फिर 2 घंटे बाद गेट खुला तो ऐसा नजारा

अभिनेत्री जया प्रदा अपने वक्त की बहुत ही ज्यादा फेमस और पोपुलर ऐक्ट्रेस रही है और श्रीदेवी उस वक्त में उनके बराबरी पर ही चल रही थी. लोग इन दोनों ही एक्ट्रेसेज को जी जान से पसंद करते थे और अगर किसी फिल्म में ये दोनों ही एक साथ में काम कर लेते थे तो फिर तो उस फिल्म का उस वक्त में सुपर हिट हो जाना तय माना जाता था. मगर एक चीज थी जो समस्या पैदा करती थी और वो ये थी कि ये दोनों ही अभिनेत्रियाँ एक दुसरे को आपस में पसंद बिलकुल भी नही करती थी.
दोनों एक दुसरे से बात ही नही करती थी और फिर अगर करती भी थी तो एक दुसरे से मुंह चढ़ाकर के ही बात करती थी और ये बात शूट करने वाले सेट के लोगो को पसंद नही आती थी. इस कारण से उन्होंने एक प्लान किया कि कुछ टाइम के लिए इन दोनों को एक साथ कमरे में बंद ही कर दिया जाए.
इसके चलते जैसे ही जया प्रदा कमरे के अन्दर घुसी जिसमे श्रीदेवी बैठी हुई थी उस गेट को राजेश खन्ना ने तुरंत ही बंद कर दिया और वो लोग बाहर चले गये. अब इस दो घंटे के बाद में सब लोग आये और उन्होंने गेट खोला तो नजारा देखकर के हर कोई हैरान था. वहाँ पर श्रीदेवी और जया दोनों ही कमरे के अलग अलग कोने में बैठी हुई थी और दो घंटे एक कमरे में बंद रहने के बाद भी दोनों ने ही एक दुसरे से बात तक नही की थी.
ये अपने आप में हैरान करने वाला और कई लोगो के लिए तो थोडा सा अजीब भी था लेकिन चलो जो भी है इस तरह की चीजे तो होती ही रहती है और हम भी इस पर अपने अपने तरीके से रिएक्शन देते रहते है. खैर जो भी है इस तरह की घटनाए लडकियों के बीच होना आम भी तो है.