ऑटोमोबाइल
खुशखबरी अब Tata की कार खरीदने पर Honda का स्कूटर FREE, ऑफर सिर्फ चार दिन के लिए

जैसे-जैसे diwali नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे नए-नए ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। ऑटो सेक्टर में इन दिनों मंदी चल रही है, कार कंपनियों के साथ-साथ डीलर्स भी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स दे रही है।ऐसा ही एक ऑफर टाटा मोटर्स के एक डीलरशिप से आया है जहां कार खरीदने पर scooter free दिया जा रहा है आइये जानते हैं।
अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए M.P में मौजूद टाटा मोटर्स का एक dealer अपने ग्राहकों के लिए इस बार दिवाली पर खास ऑफर लेकर आया है।
ऑफर के मुताबिक TATA की टियागो, टिगोर और नेक्सन कार खरीदने पर dealer की तरफ से ग्राहकों को होंडा का स्कूटर एक दम फ्री दिया जायेगा। खास बात यह है कि जैसे ही यह ऑफर सामने आया तो social media पर तेजी से वायरल होने लगा। वही टाटा मोटर्स ने भी इस ऑफर की पुष्टि भी की है।
यह पहली बार है जब किसी कार के खरीदने पर scooter एक दम free दिया जा रहा है। ऑफर के तहत टाटा की कार खरीदने पर होंडा का एक्टिवा और ग्रेजिया स्कूटर फ्री मिलेगा। लेकिन इसमें कुछ कंडीशन भी हैं जिसकी जानकारी आपको dealership से संपर्क करने पर ही पता चलेंगी। वैसे आज से पहले किसी ने भी आज तक ऐसा ऑफर नहीं दिया है।
यह ऑफर tata motor के ‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ डिस्काउंट प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है। ऑफर्स जो भी हों लेकिन इसमें सीधा फायदा ग्राहकों को ही होगा।