फोटो
टीवी जगत की सबसे छोटी ‘कृष्ण ‘ 8 साल बाद दिखने लगी है ऐसी ,तस्वीरें देख आप भी हो जायेंगे है रान

टीवी सीरियल्स में दिखाई देने वाले बाल कलाकार अक्सर दर्शकों का मन मोह लेते हैं। बहुत से बाल कलाकार छोटे पर्दे पर रोजाना अभिनय करते हैं। लेकिन कुछ बाल कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी अभिनय एवं मासूमियत हर दिल जीत लेते हैं। इनके भोलेपन का हर कोई दीवाना बन जाता है । ऐसे ही एक बाल कलाकार सभी की यादों में आज ही मौजूद होगी जिसने पीहू का किरदार निभाया था। जी हां हम बात कर रहे हैं सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं कि पीहू बारे में पीहू की मासूमियत एवं भोलेपन ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था।
ऐसे ही एक छोटी बच्ची ने कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल जय श्री कृष्णा में काम किया था। अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। उसे अभिनय करते हुए देखकर नहीं लगता था कि वह अभिनय कर रही है। बल्कि लगता था मानो असल में कन्हैया के बचपन का जी दृश्य आंखों के सामने हो। जय श्री कृष्णा धारावाहिक लोगों में बहुत लोकप्रिय हुआ था और छोटी बच्ची को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था।
आज हम उसी बच्ची की बात करने जा रहे हैं जिसने कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक जय श्री कृष्ण भगवान श्री कृष्ण के रोल निभाया है ।इस बच्ची का नाम घृति भाटिया है। घृति जय श्री कृष्णा के अलावा माता की चौकी में भी नजर आ चुकी है।
आज हम आपको घृति की लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने वाले हैं। आप देख सकते हैं बचपन की छोटी सी प्यारी सी बाल कृष्णा वर्तमान में कितनी खूबसूरत लगने लगी है। आपको यह तस्वीरें देख कर आपको यकीन नहीं होगा कि यह वही घृति हैं जिन्होंने बाल कृष्ण का रोल निभाया था।
बता दें कि घृति धारावाहिक “जय श्री कृष्णा” के अलावा धारावाहिक “माता की चौकी ” एवम ” इस प्यार को क्या नाम दूँ” में भी नजर आ चुकी हैं । इन दोनों सीरियल्स में भी घृति ने बहुत अच्छा अभिनय किया था।
लेकिन उन्हें उनकी मूल पहचान धारावाहिक जय श्री कृष्णा से ही प्राप्त हुई। यही से धृति सबसे अधिक लोकप्रिय हुई। शू टिंग के दौरान पूरी टीम भी घृति को कन्हैया के नाम से पुकारती थी।
घृति ने अपनी बात चीत के दौरान यह कहा कि,वह इस धारावाहिक में अपना किरदार कभी भूल नही सकती। उन्होंने वह समय याद किया जब वह भगवान बनती थी और लोग उनका सम्मान करते थे। ऑफ स्क्रीन भी लोग उन्हें भगवान का अवतार समझते थे।
घृति अब बड़ी हो चुकी हैं। और वर्तमान में अपने पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। उन्हें अपनी पढ़ाई एवं काम को साथ मे बैलेंस करके चलना आता है।