टीवी सीरियल की दुनिया पूरी अलग ही होती है. लेकिन यह परदे पर ही ऐसी दिखती है. लेकिन असल लाइफ में अगर देखे तो यह सच में मॉर्डन है और कुछ तो अभी तक कुवारी भी है. लेकिन शायद ही बहुत ही कम लोगो को इस बात का पता होगा. या किसी को पता भी नहीं होगा.
सुरभि जोशी
सुरभि जोशी ने सीरियल कबूल है में जोया का रोल निभाया है और इस रूल में सुरभि को बहुत ही ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किया गया है, सुरभि ने टीवी जगत में अपना नाम मशहूर कर लिया है. वर्तमान में सुरभि की उम्र 30 साल हो चुकी है. लेकिन अभी तक वह कुवारी है.
अदिति राठौड़
अदिति राठौड़ ने नामकरण सीरियल में काम किए है और उस सीरियल से ही उनका नाम मशहूर हुआ है. जब से इनका नाम मशहूर हुआ है. तब से इनकी फैन फॉलोविंग भी बढ़ गयी है. वर्तमान में इनकी उम्र 26 वर्ष है और यह अभी तक कुवारी है.
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल करके अपना नाम मशहूर किया है. आज तक इनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और न ही इन्होने अभी तक शादी की है.
साक्षी तंवर
सीरियल कहानी घर घर की से टीवी जगत में कदम रखने वाली साक्षी तवर ने कई शोज और बहु के रोल किये है. लेकिन वर्तमान में इनकी उम्र 46 वर्ष हो गयी है. लेकिन साक्षी ने अभी तक शादी नहीं की है. सखी आज भी अपने जीवनसाथी का इंतज़ार कर रही है.