मनोरंजन
तारक मेहता के टप्पू सेठ ने भी बना ली गर्लफ्रेंड, बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं !
इस सीरियल की जितनी तारीफ़ की जाये उतना कम हैं पारिवारिक सीरियल वैसे भी कम ही बनते हैं लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने जो जगज भारतीय दर्शकों के बीच बनाई हैं वो बेहद सराहनीय हैं. कई दिलों को जोड़ने का काम किया है और कईयों को ज़िंदगी जीने का सबक भी सीखा दिया हैं.
इस सीरियल में टिपेन्द्र गड़ा यानी टप्पू ने जो लोकप्रियता हांसिल की वो सभी के दिल जितने में सफल रहे. हालाँकि कुछ कारन से अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उसकी बाकी ज़िंदगी बढ़ रंगीन हैं. वो आज भी अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं.
लेकिन आप में से कई लोगो को उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं पता होगा ? उनकी गर्लफ्रेंड का नाम हैं दिगंगना सूर्यवंशी जो किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं. टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस सीजन 9’ में नजर आईं एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने मुंबई में नया घर खरीद लिया है. ‘वीर की अरदास : वीरा’ नामक शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस दिगांगना सिर्फ 19 साल की हैं.
अब तक वो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ टीवी शो में नजर आई थीं. उसके बाद ‘शकुंतला’, ‘कुबूल है’ जैसे शो में काम करने के बाद उन्हें असली पहचान ‘एक वीरा की अरदास-वीरा में काम कर चुकी हैं.