बॉलीवुड
Diljit Dosanjh की हीरोइन ने करवाया Topless फोटोशूट, तस्वीरें देख थम जाएंगी सांसे

bollywood एक्ट्रेस और अमेरिकन डांसर Lauren-Gottlieb अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करती हैं। हाल ही में Lauren की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में वह topless दिख रही हैं। इन तस्वीरों को खुद लाॅरेन भी अपने insta account पर शेयर किया है। लुक की बात करें तो तस्वीर में वह शिमरी पैंट पहने दिख रही हैं।
इसके साथ ही वह हाथ में hat थामें दिख रही हैं। लाॅरेन की ये तस्वीरें देख आपकी सांसे थम जाएंगी। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें internet पर तहलका मचा रही हैं।
काम की बात करें तो Lauren Gottlieb ने टीवी डांस शो ‘So You Think You Can Dance US Season 3’ में बतौर कंटेस्टेंट डेब्यू किया था। वह फिल्म ‘ABCD 2’ में varun dhawan के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा वह दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अंबरसरिया’ में भी नजर आईं थी। इसके बाद लॉरेन ने कई टीवी डांस और रिएलिटी शो किए।