Connect with us

विशेष

दिल्ली : शादी ना होने से परेशान 32 साल की लड़की गई तांत्रिक के पास और फिर जो हुआ उड़ा देंगे आपके होश

Published

on

शादी ना होने से परेशान 32 साल की लड़की गई तांत्रिक के पास और फिर जो हुआ उड़ा देंगे आपके होश

बाबा राम रहीम का पर्दाफाश होने के बाद देश में आये दिन नए नए बाबाओं की पोल खुल रही है। आज फिर एक बाबा का पर्दाफाश हुआ है जो शराफत का चोला पहनकर महिलाओं का शोषण कर रहा था।

यह मामला भी दिल्ली का ही है। देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली जैसे इलाके में ऐसे बाबाओं की मौजूदगी और फलना फूलना इस बात का संकेत है कि ये बाबा किसी को भी बहला फूसला कर अपने वश में कर सकते हैं। खबर के मुताबिक, दिल्ली में एक युवती से एक बाबा ने काला जादू से मुक्ति दिलाने के लिए बेहद शर्मनाक हरकत की है।

रिपोर्ट के के मुताबिक, एक 32 वर्षीय लड़की जो दक्षिणी दिल्ली के एक कॉलेज में लाइब्रेरियन का काम करती है। अपनी शादी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बाबा के पास पहुंच गई। हालांकि, शुरु में तो सब कुछ सही रहा और युवती को भरोसा हो गया कि बाबा उसे उस समस्या से मुक्ति दिला देंगे।

वह पांच महीनों तक लगातार बाबा के पास आती जाती रही। युवती के मुताबिक, उसकी किसी दोस्त ने उसे इस बाबा के पास जाने की लगाह दी थी। बाबा ने शुरु में युवती को कुछ टोने टोटके करके भरोसा दिलाया। बाबा ने उससे योग्य वर मिलने के बाद सूचित करने की बात कही।

Image result for tantrik baba

जब युवती कुछ दिनों तक बाबा के पास नहीं गई तो उसे बाबा के आश्रम से एक कॉल आया जिसमें उससे उसका बायोडाटा और फोटो एक मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए कहा गया। बाबा पर भरोसा करके युवती ने उस नंबर पर बायोडाटा और तस्वीर भेजी। युवती पुलिस ने को लिखवाई अपने FIR में कहा है कि, एक शख्स ने बाबा का हवाला देते हुए कहा कि वो उसकी परेशानी का हल निकाल सकता है औऱ वह अपना बायोडाटा और तस्वीरें एक नंबर पर भेज दे।

तस्वीरे और बायोडाटा भेजने के बाद फोन करने वाले शख्स ने लड़की को कई बार फोन किया और बेहद निजी सवाल पूछे। युवती ने बताया कि वह उससे पुछता था कि तुम्हारा कोई ब्वायफ्रेंड तो नहीं है। उसने ये भी पूछा कि क्या किसी ने तुम्हें छुआ है। फिर कुछ दिनों बाद शख्स ने लड़की को फोन किया और उसकी सभी परेशानियों को दूर करने के लिए पैसे नहीं बल्कि तस्वीरें मांगी।

Image result for tantrik baba

इसके बाद युवती इस ढोंगी बाबा कि हकीकत समझ गई और पुलिस से इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत कर दी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 353 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *