बॉलीवुड
दिवाली पार्टी में ड्रेस को लेकर परेशान होती रहीं एकता कपूर, बार-बार करना पड़ा एडजस्ट, वीडियो पर यूजर्स कर रहे भद्दे कमेंट्स
टीवी क्वीन एकता कपूर ने मंगलवार रात अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्रिटी पहुंचे। हालांकि पार्टी के दौरान एकता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी ड्रेस को लेकर परेशान दिख रही हैं। पार्टी में एकता ने पीच कलर की लहंगा चोली पहनी थी लेकिन वो बार-बार अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर एकता कपूर का वीडियो आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू
सबसे पहले आपको एकता की ड्रेस के बारे में बताते हैं। एकता ने इस पार्टी में पीच रंग की लंहगा चोली पहनी हुई थी जिसे लेकर एकता बहुत असहज दिखीं। लेकिन बात तब बढ़ गई जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और एकता एक बार फिर नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गईं और उन्होंने एकता को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने एकता की ड्रेस पर कहा कि यह तो भयावह है तो एक ने उन्हें थुलथुली बताया। एक यूजर ने तो हद ही कर दी लिखा कि जब स्किन को लेकर इतनी असहज हो तो क्यों पहनतो हो ऐसे कपड़े।
बता दें कि एकता की दिवाली पार्टी में अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग नजर आए। बाकी के मेहमान लिस्ट में करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, डेविड धवन, श्रद्धा कपूर, नेहा धूपिया का नाम शामिल है। इतना ही नहीं टीवी स्टार्स भी एकता की दिवाली पार्टी में नजर आए जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया , करण अपनी पत्नी अंकिता भार्गव संग दिखाई दिए।