राजस्थान के अलवर में अभी थानागाजी गैंगरे प का मामला शांत भी नहीं हुआ कि सीकर जिले में हुए एक गैंगरे प की वजह से हंगामा मच गया. सीकर जिले के फतेहपुर में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर, किवाड़ तोड़कर घर में घुसे और महिला के साथ सा मूहिक दु ष्कर्म किया. घर में उस समय महिला का दिव्यांग देवर और बुजुर्ग सास-ससुर थे लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए. (प्रतीकात्मक फोटो)
डीएसपी कुशाल सिंह के अनुसार, फतेहपुर का रहने वाला आदिल पिनारा कई दिनों से पीड़ित महिला के घर में काम कर रहा था. वह इस घर में मजदूरी करता था.
जब पीड़िता का पति घर से किसी काम से बाहर गया तो उसे इस बात की जानकारी थी. उसने अपने दोस्त सनीफ के साथ मिलकर सामूहिक बा लात्कार की वा र दात को अंजाम देने का प्लान बनाया.
उस दिन दोनों आरोपी सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर चढ़े और किवाड़ को तोड़ दिया. फिर अंदर सो रही महिला के साथ सा मूहिक दु ष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के चिल्लाने पर दिव्यांग देवर और बुजुर्ग सास-ससुर भी कुछ नहीं कर सके. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी महिला का मोबाइल लेकर फरार हो गए.
पति के घर आने पर पत्नी ने सारी आपबीती बताई तो बुधवार को पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वारदात में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो आरोपियों को जे ल भेज दिया गया वहीं तीसरे आरोपी अब्दुल गनी को पुलिस रिमांड पर लिया गया. इस पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को हुआ.
Source Aajtak