फैशन
देर रात BF संग नाइट आउट करती दिखीं हसीना, ट्रांसपेरेंट बॉडीसूट में दिखा सबकुछ
Published
4 months agoon
By
Štefančíkहॉलीवुड एक्ट्रेस क्लो फेरी अपनी हॉट लुक और तस्वीरों की वजह से हमेशा सुर्खियों मे रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में एक बार फिर उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
क्लो फेरी रविवार को अपने सह-कलाकार नाथन हेनरी, ताहलिया चुंग, नताली फिलिप्स, जेम्स टिंडेल, बेथन केरशॉ और ब्यू ब्रेनन के साथ एक रैप पार्टी करने के लिए न्यूकैसल के एंटलर रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं।
इस दौरान 23 साल की टीवी पर्सनैलिटी एक ट्रांसपेरेंट लेपर्ड प्रिंट बॉडीसूट के साथ ब्लू स्किनटाइट डेनिम जींस में पहने हुए बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने बिना इनरवियर के इस बॉडीसूट को पहना था जिसमें उनके प्राइवेट पार्टस साफ नजर आ रहे हैं।
इस आउटफिट के साथ क्लो ने न्यूड मेकअप, खुले बाल और हाई हील्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। इस रैप पार्टी में उनके नए बॉयफ्रेंड टॉमी बालजेट भी नजर आ रहे हैं। क्लो ने बॉयफ्रेंड के साथ पैपराजी को खूब पोज दिए। जींस टॉप के साथ क्लो ने ग्रीन प्लास्टिक बैग कैरी किया था।
क्लो की रैप पार्टी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं जब क्लो के साथ ऐसा हुआ हो। इससे कई फोटोशूट और सेल्फी में भी टीवी होस्ट अपने शरीर की नुमाइश कर चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने सोशल साइट पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वह न्यूड नजर आई थी।
बता दें कि क्लो ब्रिटिश टीवी पर्सनालिटी हैं। उनका रियल नाम क्लो एथरिंगटन है। न्यूकैसल की रहने वालीं क्लो को एमटीवी रियालिटी सीरिज ‘जिओर्डी शोर सीरिज 10’ के लिए जाना जाता है।
31 अगस्त 1995 को जन्मीं क्लो फेरी ‘सैलेब्रिटी बिग ब्रदर’ के 19वें एडिशन में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। वो इस शो में 13 जनवरी, 2017 को एंटर हुईं और एक हफ्ते बाद ही वो शो से बाहर हो गईं।