बॉलीवुड
देश के छोटे शहरों से आने वाली इन 5 टीवी एक्ट्रेस ने कमाया है बड़ा नाम, देखें तस्वीरें

स्माल टाउन गर्ल को लेकर बॉलीवुड में अलग अलग तरह की धारणाएं है. लेकिन आज ज़माना बदल चूका है. आज कई ऐसी लड़कियां है जो बहुत छोटे इलाको से आई है लेकिन बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में सफलता के झंडे गाड रही है. स्माल टाउन से आई ये एक्ट्रेस धीरे धीरे लोगों के दिलों में बस गई और सबकी चहेती बन गई. आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे.
1. शिवांगी जोशी
स्टार प्लस के सुपरहिट और 10 साल पुराने शो ‘ये रिश्ता का कहलाता है’ में शिवांगी नायरा का किरदार निभा रही है. इस सीरियल से ये काफी फेमस हुई है. शिवांगी देहरादून के उत्तराखंड की रहने वाली है जो एक पहाड़ी इलाका है लेकिन इतनी छोटी जगह से आने के बाद भी आज इनकी पहचान बहुत बड़ी हो गई है|
2. अलीशा पंवार
अलीशा ने कलर्स टीवी के शो ‘इश्क में मरजावां’ में काम कर रही है. इस शो से ये एक बड़ी एक्ट्रेस बनकर उभरी है. अलीशा शिमला के एक छोटे गांव से संबंध रखती हैं लेकिन आज यह अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.
3. अस्मिता सूद
अस्मिता ने स्टार प्लस के शो ‘बदतमीज दिल’ में काम किया है. शिमला के एक छोटे से गाँव की रहने वाली स्मिता को आज किस परिचिय की ज़रुरत नहीं है.
4. आशा नेगी
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिए पहचान बनाने वाली आशा नेगी को हम सभी बहुत पसंद करते हैं. ये देहरादून के उत्तराखंड की रहने वाली हैं. लेकिन आज इन्होने पुरे भारत में अपनी पहचान बना ली है.
5. रुबीना दिलैक
कलर्स के सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में रुबीना ने सोम्या का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था. इसी शो से रुबीना एक बड़ी स्टार बनकर उभरी थी. रुबीना भी शिमला के एक छोटे से गाँव की रहने वाली है.