क्रिकेट
देश के सबसे बड़े क्रिकेटर के साथ लड़की ने होटल में बनाए संबंध-सामने आई वीडियो और पूरी कहानी
2018 में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या सेक्स टेप लीक मामले को लेकर सुर्खियों मेंरहा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जयसूर्या अपनी एक्स-वाइफ के साथ नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयसूर्या ने खुद ही ये वीडियो लीक किया है। माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा बदला लेने के मकसद से किया। फिलहाल श्रीलंका की नेशनल साइबर सिक्युरिटी टीम इसकी जांच कर रही है।
वीडियो में नजर आ रही लड़की मलीका सिरिसेना है। वो एयर होस्टेस थीं और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलीका से जयसूर्या ने तीसरी शादी की थी। ये शादी नवंबर, 2012 में हुई थी। इसके कुछ समय बाद मलीका ने जयसूर्या को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली। मलीका के अनुसार, जयसूर्या ने ही ये वीडियो लीक किया है।
जयसूर्या ने तीन बार शादी की और तीनों ही असफल रहीं। उनकी पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुदु करुणानायक से हुई और एक साल में ही टूट गई। दूसरी शादी भी उन्होंने एक एयर होस्टेस संद्रा डिसिल्वा से की। इससे जयसूर्या के तीन बच्चे हैं। इसी बीच 2012 में उनका अफेयर मलीका से हुआ। तब उन्होंने दूसरी वाइफ को तलाक दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयसूर्या-मलीका ने मंदिर में सीक्रेट मैरिज की थी। इस पूरे मामले पर पूर्व क्रिकेटर जयसू्र्या ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। ना ही ये साफ हुआ है कि ये वीडियो जयसूर्या ने शेयर किया है या नहीं।