विशेष
नए साल में जश्न में सड़कों पर मचा हुड़दंग,न’शे में कपड़े पहनना भूली लड़कियां,लड़के उठा कर ले गए
ब्रिटेन की सड़कों पर उस वक्त इमरजेंसी सर्विस शुरू कर दी गई जब नए साल का जश्न हुड़दंग में तब्दील हो गया। पूरे ब्रिटेन में यंगस्टर्स क्लब्स, होटल और बार में नए साल का जश्न मनाते हैं, लेकिन ये जश्न सड़क पर जा पहुंचा। न,शे में चूर लड़के-लड़कियां सड़क पर गिरते पड़ते दिखे। जब दर्जनों लोग सड़कों पर होश खोने लगे तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को हॉस्पिटल भेजना शुरू कर दिया।
कोई सड़क पर लेट कर गाना गाता रहा तो कोई खंबे से टिक कर उसे अपनी प्रेमिका बताता रहा है। हद तो तब हो गई जब एक महिला अंजान लोगों पर घूंसे बरसाने लगी। ऐसे कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। वहीं कुछ महिलाएं बिना कपड़ों के सड़क पर लेटी थी।
इस पार्टी को लेकर ब्रिटेन पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। पिछले साल हुईं कुछ घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया । यहां पुलिस के साथ-साथ हेल्थ एक्सपर्ट्स भी तैनात रहे जो लगातार लोगों को कम पीने की सलाह देते रहे।
पार्टी करने वालों में यंगस्टर्स के साथ-साथ अडल्ट्स भी शामिल थे। देर रात तक गिरते-पड़ते लोगों को पुलिस संभालती रही। कई लोग सड़कों पर गिरकर चोटिल हुए जिसमें लड़कियों की संख्या ज्यादा थी। कई कपल्स ने सड़कों पर ही नाइट आउट किया।