बॉलीवुड
नन्ही कलाकार से जवान हो चुकी है ये लड़की, 18 साल में दिखने लगी है बेहद सुंदर
दोस्तों टीवी जगत में कई फैमस बाल कलाकार है जो लोगो के दिल दिमाग पर अपने अभिनय की छाप छोड़ जाते है लेकिन इनमे से कई चाइल्ड आर्टिस्ट जो अब बड़े होकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहें है। आज हम जिस लड़की के बारे मे चर्चा करेंगे वो कुछ साल पहले टेलीविजन सीरियल मे बतौर बाल कलाकार के रूप ने नज़र आ चुकी है लेकिन समय के साथ साथ अब वो बालकलाकार बहुत बड़ी हो गई है और काफी खूबसूरत दिखने लगी है।
जी हां यहाँ बात हो रही है 2008 के फैमस टीवी सीरियल ‘उतरन’ की जिसमें इच्छा का किरदार में नजर आई वो क्यूट नन्ही लड़की जो अब इतने साल बाद काफी बड़ी हो गई है। और शो की इच्छा का असली नाम ‘स्पर्श कंचनदानी’ है।
बता दे कि स्पर्श कंचनदानी जरा नचके दिखा, परवरिश दिल मिल गए, और सीआईडी जैसे कई टीवी सीरियल मे नजर आ चुकी है। टेलीविजन धारावाहिक के अलावा स्पर्श ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी मे भी अभिनय कर चुकी है।
11 अक्टूबर 2000 को पैदा हुई स्पर्श सबसे पहले 8 साल की उम्र मे ही ‘उतरन’ सीरियल में दिखी थी। उम्र के साथ स्पर्श कंचनदानी का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है।
सीरियल मे क्यूट नजर आने वाली स्पर्श अब बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई है। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली स्पर्श कंचनदानी लगातार किसी सेलिब्रिटी की तरह ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती है।