बॉलीवुड
न भाई न बहन, अपने माता-पिता की इकलौती संतान है ये 4 अभिनेत्रियाँ, देखें तस्वीरें

हमारे देश में तेजी से बढती आबादी आज एक बड़ी समस्या बन चुकी है और सरकार लम्बे समय से इसे कम करने के प्रयास कर रही है. धीरे धीरे आज लोग कम बच्चे पैदा करने भी लगे है. और कई लोग आज सिर्फ एक ही संतान चाहते है. हमारे बॉलीवुड में भी कई ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने माता पिता की एकलौती संतान है. आज हम ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने जा रहे है जिनके कोई भाई या बहन नहीं है.
1.अमृता सिंह
इनके पिता का नाम सुखविंदर सिंह और माता का नाम रुखसाना सुल्ताना है और ये अपने माँ-बाप की एक ही ओलाद है। जबकि अमृता के दो बच्चे है जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहीम है. सारा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है.
2.हेमा मालिनी
इनके पिता का नाम रामानुजम चक्रवर्ती और माता का नाम जया चक्रवर्ती है। हेमा के खुद के दो बेटियां है.
3.गुल पनाग
इनके पिता का नाम चरणजीत सिंह और माता का नाम गुरजीत कौर है।
4.मल्लिका शेरावत
हॉट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी एक ही औलाद है इनके पिता का नाम मुकेश कुमार लाम्बा और माता का नाम संतोष है। मल्लिका मर्डर जैसी फिल्म में बोल्ड रोल करने के लिए जानी जाती है.