Connect with us

बॉलीवुड

पति के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं Sunny Leone , KISS करते हुए शेयर की PHOTO

Published

on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और उनकी पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में शुमार है. इस खूबसूरत couple के प्यार की की गवाही सनी लियोनी (Sunny Leone) की social media वॉल भी दे रही है. अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने रविवार को अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के 41वें जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए कई तस्वीरें और एक प्यारा सा लवनोट शेयर किया है. यह love note इतना emotional है कि कुछ ही देर में यह नोट जमकर वायरल हो गया है. आइए सनी लियोनी (Sunny Leone) और डेनियल वेबर (Daniel Weber) की ताजा तस्वीरों के साथ जानते हैं कि सनी (Sunny Leone) ने अपने पति से इस नोट में क्या कहा है…

Sunny Leone और डेनियल वेबर

एक भावात्मक note लिखा है. वेबर को एक बेहतरीन पति और पिता बताते हुए actress ने स्वीकार किया कि उन्हें यकीन नहीं आता है कि वेबर के लिए उनका प्यार कैसे लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

KISS करते हुए फोटो

सनी ने काफी रोमांटिक अंदाज में Kiss करते हुए एक तस्वीर शेयर करके अपने प्यार का इजहार किया है.

स्मार्ट, प्यारे, उदार, केयरिंग

सनी ने instagram पर लिखा, “इतने साल साथ में बिताने के बाद भी मुझे यकीन नहीं कि मुझे तुमसे किस हद तक प्यार है. तुम मजबूत, साहसी, बहुत ज्यादा smart , प्यारे, उदार, caring, नि:स्वार्थ और सबसे बढ़कर बहुत अच्छे पति और पिता हो! मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”

Sunny Leone's love note for husband

डेनियल का बर्थडे celebrate किया

Sunny Leone ने अपने करीबी दोस्तों के साथ Daniel का बर्थडे सेलीब्रेट किया.

party में शामिल हुए खास दोस्त

Sunny Leone ने वेबर संग साल 2011 में शादी की. दोनों के तीन बच्चे हैं.

ये है वह note

साल 2017 में Sunny Leone और उनके पति ने लातूर से एक बच्ची, निशा को गोद लिया और पिछले साल सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बच्चे नूह और अशर के होने का ऐलान किया था. (इनपुट आईएएनएस से भी) फोटो साभार: [email protected]

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *