देश
पति से झ गड़ा हुआ तो पत्नी ने पड़ोसी से बनाए सं बंध और फिर…

मायानगरी मुंबई में ब लात्कार की एक ऐसी घ टना सामने आई है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. एक शादीशुदा महिला ने अपने पति से अनबन के बाद पराए लोगों से दोस्ती बढ़ा ली. पति के मना करने के बावजूद वो अपने ऐसे पुरुष मित्रों से मिलती रही. उस पुरुष मित्र ने न सिर्फ उसका ब लात्कार किया बल्कि अ श्लील वीडियो की आड़ में उसे अपने दोस्तों के सामने भी परोस दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
दरअसल मुंबई की रहने वाली एक महिला का अपने पति के साथ सं बंध ठीक नहीं चल रहा था. दूसरे मर्दों से दोस्ती को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा अनबन रहती थी. इसके बाद महिला ने अमजद खान नाम के अपने पड़ोसी के साथ दोस्ती कर ली. महिला की यही गलती उस पर भारी पड़ गई.
पति से बहाने बनाकर वह अमजद के साथ घूमने और फिल्में देखने के लिए जाने लगी. दोनों के बीच दोस्ती और गहरी हुई तो अमजद ने महिला से शा रीरिक सं बंध भी बना लिए. सं बंध बनाने के दौरान ही अमजद ने महिला का अ श्लील वीडियो भी बना लिया.
वीडियो को पति को भेजने की ध मकी देकर अमजद आए दिन उसका शा रीरिक शो षण करने लगा और एक दिन उसे अपने दोस्त नूर नजीर शेख के सामने भी परोस दिया. पति के छोड़ देने के डर से महिला ने उसके आगे घुटने टेक दिए और उस शख्स ने भी पीड़ित महिला का ब लात्कार किया
हालांकि एक दिन हिम्मत करके महिला ने ये सारी बात अपने पति को बता दी जिसके बाद पति ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने जाल बिछाकर ब्लै कमेल और ब लात्कार करने वाले दोनों आ रोपियों को गि रफ्तार कर लिया.