बॉलीवुड
‘पवित्र रिश्ता’ की पूर्वी रियल लाइफ में बड़ी खूबसूरत हैं ! यकीन नहीं तो खुद ही देख लो
Published
5 months agoon
By
Štefančíkबॉलीवुड के कलाकार जितने पॉपुलर होते हैं उल्टे ही पॉपुलर टीवी के भी कलाकार होते हैं क्यूंकि वो हर रोज़ प्राइम टाइम में आपके घर पर दस्तक दे जाते हैं | इन टीवी सीरियल्स को देखने के बाद आपका इन लोगों से एक गहरा नाता बन जाता हैं जो कभी नहीं टूटता | टीवी पर दिखनेवाले कलाकार असल ज़िन्दगी में कुछ और ही दिखते हैं |
कुछ साल पहले टीवी पर एक सीरियल आया करता था नाम था “पवित्र रिश्ता” जिसमे सुशांत सिंह राजपुर और अंकिता लोखंडे मुख्य किरदार में थें और इसी सीरियल में थीं एक सीढ़ी – सादी लड़की ‘पूर्वी’ जिनका असली नाम हैं आशा नेगी जो उत्तराखंड के देहरादून से आती हैं और २००९ में वो ‘मिस उत्तराखंड’ भी रह चुकी हैं |
आशा ने अब तक टीवी के ‘पवित्र रिश्ता’, ‘सपनो से भरे नैना’, ‘एक मुट्ठी आसमान’ ‘ये हैं आशिकी’ ‘नादानियाँ’ कुमकुम भाग्य, ‘ में काम कर चुकी हैं | इसके अलावा ‘नाच बलिये ६ और ७’, ‘ फियर फैक्टर,’ कुछ तो हैं तेरे मेरे दरमियान’ जैसे सीरियल |
सीरियल की मांग के अनुसार टीवी पर आम लड़की जैसी दिखनेवाली आशा नेगी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं उनकी हॉट अंदाज़ ही उनकी पहचान हैं |
आशा नेगी की हॉटनेस का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की इंस्टाग्राम अपर उनके १५ लाख से भी ज़ायदा फॉलोवर हैं |