हाल ही में यूट्यूब पर आई ‘वन फाइन नाइट’ नाम की फिल्म काफी वायरल हो रही है। यूट्यूब पर इस फिल्म को बीते पांच दिन में 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म में युवक के फ्लैट पर एक सेक्स वर्कर का आना और फिर उनके बीच के घटनाक्रम को दिखाया गया है।
क्या है कहानी : 12 मिनट की ये फिल्म एक फ्लैट में फिल्माई गई है। जहां एक युवक एक सेक्स वर्कर मोना को बुलाता है। लड़की रातभर के लिए 20 हजार रुपये मांगती है और पैसा मिलने के बाद युवक के साथ बेडरूम में चली जाती है। यहां युवक उससे कुछ सवाल करता है।
दोनों में होता है प्यार : युवक लड़की से उसकी बीती जिंदगी के बारे में पूछता है, पहले दोनों अपने बारे में नहीं बताते लेकिन फिर खुल जाते हैं। दोनों आपस में बात करना शुरु करते हैं तो फिर लड़के को उस महिला से प्यार हो जाता है, कहानी का अंत काफी भावुक है, जब बस दोनों एक-दूसरे से लिपट जाते हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा : वन फाइन नाइट नाम की इस फिल्म को लेकरसोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा है। कई लोगोंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर राय जाहिर की है। फिल्म को विशाल श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। इसे मोंक क्रिएशंस ने अपलोड किया है।
https://youtu.be/apjDxcQHCnE