बॉलीवुड में अगर कोई खानदान सबसे ज्यादा चलता है तो वो है कपूर खानदान. इस परिवार से कई दर्जन सितारे निकल चुके है और अधिकतर इसमें से हिट भी हुए है. इन सबको बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. अब चाहे ऋषि कपूर से लेकर करीना या करिश्मा या अर्जुन बोनी तक किसी भी कपूर को ले लीजिये सभी हिट रहे है. कोई एक्शन में चला तो कोई डायरेक्शन में चला लेकिन आज हम आपके साथ में किसी और के बारे में बात कर रहे है.
हम बात कर रहे है संजय कपूर की जिन्होंने फिल्मो में आने की और अपनी साख जमाने की कोशिश तो खूब की लेकिन वो इसमें सफल नही हो सके. पर इन दिनों में उनकी अपनी बेटी काफी ज्यादा पोपुलर हो रही है और वो भी इन्टरनेट पर. शानाया कपूर संजय कपूर की बड़ी बेटी है जो दिखने में बड़ी ही खूबसूरत है.
वो इन्टरनेट पर अपने कई सारे फोटोज अक्सर ही अपलोड करती रहती है और शानाया को इन्स्टा पर भी लाखो लोग फोलो करते है और खूब पसंद कभी करते है. अभी शानाया की उम्र महज 20 साल है और लोग इस बात की डिमांड करने लग गये है कि जितना जल्दी हो सके
उसे फिल्मो में आना चाहिये और कपूर फैमिली के नाम को और भी ज्यादा ऊपर करना चाहिए और वो वाकई में शायद ऐसा करेगी भी. अभी तो वो इन दिनों में अनन्या पांडे के साथ ज्यादा नजर आती है जो खुद भी एक स्टार किड है.
शानाया फिल्म्मो में आयेगी या फिर नही ये तो वो और संजय कपूर ही तय करेंगे लेकिन एक बात तो साफ़ है कि कपूर फैमिली हमेशा हीरे ही पैदा करता है और शानाया को देखने के बाद तो ये बात और भी ज्यादा पुख्ता हो जाती है. समय के साथ में काफी कुछ पक्का होता चला जा रहा है.